क्या आप भी है ट्रैफिक चालान से परेशान, तो पढ़े Noida पुलिस का ये नया ऐलान

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) जल्द ही 70 पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनों का इस्तेमाल करेगी, जिससे कि लोगों को तुरन्त चालान पेमेंट करने में खासा मदद मिलेगी। मौजूदा हालातों में यातायात उल्लंघन (Traffic Violation) करने वालों का चालान किया जाता है और यातायात कार्यालय (Traffic Office) में जुर्माना भरना पड़ता है या बाद में ऑनलाइन भुगतान करना होता है। हालांकि कई बार लोग चालान का भुगतान नहीं करते हैं, जिससे पेंडेंसी हो जाती है। फिलहाल नोएडा में ट्रैफिक पुलिस के 17 लाख से ज्यादा चालान पेडिंग पड़े हुए हैं।

मामले पर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि- “पेडिंग चालानों की तादाद बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये मैन्युअल रूप से चालान और ई-चालान भी जारी करती है। ई-चालान में सीसीटीवी कैमरे उल्लंघन करने वालों को पकड़ लेते हैं और ऑटोमैटिक चालान जारी किया जाता है। चालान के बारे में वाहन मालिक को एसएमएस भी किया जाता है। हालांकि कई मामलों में लोगों को चालान का भुगतान करना नहीं आता है। कुछ मामलों में उल्लंघनकर्ता दूसरे जिलों और राज्यों से हैं। इस समस्या को हल करने के लिये हमने 70 पीओएस मशीनों के साथ ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की योजना बनायी है। पुलिस मौके पर चालान जारी करेगी और उल्लंघन करने वाले को पेमेंट करने के लिये कहेगी। हालांकि अगर ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता (Traffic Violators) पेमेंट करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें बाद में पेमेंट करने के लिये कहा जायेगा।

बता दे कि ट्रैफिक पुलिस विभाग अपने कर्मियों को पीओएस मशीनों का इस्तेमाल करके चालान जारी करने के लिये विभिन्न क्रॉसिंग पर तैनात करने से पहले एक हफ़्ते की ट्रेनिंग देगा। डीसीपी के मुताबिक इस नयी व्यवस्था से न सिर्फ लोगों को चालान भुगतान के बोझ से मुक्ति मिलेगी बल्कि सरकारी राजस्व (Government Revenue) में भी इजाफा होगा। इस व्यवस्था को लेकर आम लोगों को चालान भरने के लिये दौड़ करने से मुक्ति मिल जायेगी। ऑन द स्पॉट चालान करवाकर वो ऑनलाइन पेमेंट और कोर्ट चालान के झंझटों से छुटकारा पा सकेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More