न्यूज डेस्क (यर्चिता गोस्वामी): पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Polls) के लिये संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के तौर पर नामित किये गये है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज (21 जून 2022) विपक्षी दलों की बैठक के दौरान ऐलान किया कि, “हमने (विपक्षी दलों) ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) राष्ट्रपति चुनाव के लिये विपक्ष के म्मीदवार होंगे।”
सिविल सेवक से राजनेता बने यशवंत सिन्हा ने चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी (Chandrashekhar and Atal Bihari Vajpayee) की अगुवाई वाली सरकारों में केंद्रीय मंत्री के तौर पर काम किया है। बता दे कि उनका नाम शरद पवार, गोपालकृष्ण गांधी और फारूक अब्दुल्ला (Gopalkrishna Gandhi and Farooq Abdullah) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद सामने आया। राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि, “हम 27 जून को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन दाखिल (Filing Nomination) करने जा रहे हैं।”
गौरतलब है कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और पांडिचेरी) की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी।