Filmy Style: रंगबाज़ी युवक को पड़ी भारी, अब सलाखों के पीछे कटेगी राते

नई दिल्ली (कनक मंजरी घोष): अंधाधुंध फिल्मी स्टाइल (Filmy Style) में हवाई फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल (Special Cell) ने आज (21 जून 2022) जफरपुर इलाके से एक शख़्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये 26 वर्षीय अभियुक्त का नाम सुगम शुक्ला (Sugam Shukla) बताया जा रहा है। सुगम शुक्ला होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रहा है। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि वो गैंगस्टरों के लाइफ स्टाइल से काफी प्रभावित था, इसी वज़ह से उसने रंगबाज़ी दिखाने के लिये हवाई फायरिंग की थी।

अभियुक्त सुगम शुक्ला बरेली (Bareilly) का रहने वाला बताया जा रहा है और होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) की पढ़ाई के लिये डाबरी के महावीर एन्क्लेव (Dabri’s Mahavir Enclave) में रह रहा था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम.हर्षवर्धन ने मीडिया को बताया कि अभियुक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो पिस्तौल से हवा में फायरिंग करते देखा गया। वायरल वीडियो को बुनियाद बनाते हुए इंस्पेक्टर (स्पेशल स्टाफ) नवीन कुमार की अगुवाई वाली टीम ने मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद शिनाख़्त कर शुक्ला को जफरपुर (Jafarpur) से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किये गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More