सिडनी (वि.सं.): कोरोना ने अमेरिका, चीन सहित कई बड़ी आर्थिक ताकतों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि, जब वायरस का कहर थमेगा तब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में होगी। आम जनता की क्रय शक्ति और उपभोग करने की क्षमता के बीच गहरी खाई बन सकती है। उत्पादन, उपभोग और आपूर्ति की श्रृंखला के बीच असंतुलन के हालात बनेंगे। आर्थिक मोर्चे पर वायरस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के जेबों पर कैंची चलाई है। आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में जारी होने वाली सेंट्रल लिस्ट के तहत कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का नाम घोषित करने पर रोक लगा दी हैं। साथ ही अगले आदेश तक क्रिकेटरों का इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया है। बोर्ड ने फिलहाल खिलाड़ियों के इंक्रीमेंट का फैसला 1 महीने के लिए टाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने भी क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ने के कोई आसार नहीं है। फिलहाल पूरा ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप 6 महीने के लॉक डाउन से गुजर रहा है।
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को इसी साल अप्रैल महीने में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सिलेक्टेड खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी थी। नई शेड्यूल के मुताबिक खिलाड़ियों के नाम का ऐलान मई महीने में किया जा सकता है। जिन खिलाड़ियों का नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में होगा, वे सभी मई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों में आधिकारिक तौर पर खेलेंगे। दूसरी ओर वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खेलों को 1 साल के लिए स्थगित कर दिया है।