न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Delhi’s Mangolpuri area) में आज (29 जून 2022) को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। घटना मंगोलपुरी के फेज-1 इलाके की एक फैक्ट्री में तड़के सवेरे हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल दमकल की 26 गाड़ियां आग बुझाने के लिये मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बता दे कि इससे पहले बीते शनिवार (25 जून 2022) को रोहिणी जेल (Rohini Jail) के पीछे बादली (Badli) इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गयी थी। मई महीने में मुंडका (Mundka) की एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने की खब़र सामने आयी थी। रिपोर्टों के मुताबिक घटना के बाद कम से कम 27 लाशें बरामद की गयी थी, जिनमें से 22 लाशों को पहले ही उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया है। चार मंजिला इमारत का इस्तेमाल कई कंपनियों के लिये ऑफिस स्पेस के तौर पर किया जाता था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एफआईआर के मुताबिक इमारत में अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल ठीक तरह से पालन नहीं किया जा रहा था।
घटना के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC- North Delhi Municipal Corporation) ने सेक्शन अधिकारी समेत दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। 23 मई को दिल्ली की एक अदालत ने मुंडका अग्नि त्रासदी (Mundka fire tragedy) मामले में इमारत के मालिकों- हरीश गोयल और वरूण गोयल (Harish Goyal and Varun Goyal) को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।