Big Breaking: आज शाम 7:30 बजे देवेंद्र फडणवीस लेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Big Breaking: शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे की गयी बगावत के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी (MVA- Mahavikas Aghadi) सरकार गिर ही गयी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis) आज शाम 7:30 बजे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख देवेंद्र फडणवीस राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। उनके नये मंत्रिमंडल के मंत्री भी आज ही शपथ लेंगे, लेकिन अभी तक मंत्रियों के नाम और विभागों का खुलासा नहीं हो सका है।

हालांकि नये महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्रियों के नामों की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के नये उपमुख्यमंत्री होंगे, जबकि उनके कई बागी विधायकों को अहम विभाग दिये जायेगें। ये सियासी प्रकरण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के अपने पद से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद सामने आया है, जब राज्यपाल ने उनकी सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट का फरमान जारी किया था, जिसमें उनसे विधानसभा में एमवीए गठबंधन (MVA Alliance) के बहुमत को साबित करने की बात कही गयी थी।

रिपोर्टों के मुताबिक एकनाथ शिंदे की बगावत ने एमवीए गठबंधन में भारी सेंध लगा दी थी क्योंकि शिवसेना के पास कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 13 का समर्थन बचा था। शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक करने के लिये आज सुबह ही महाराष्ट्र लौटे थे।

नई महाराष्ट्र सरकार (New Maharashtra Government) में मंत्रियों के विभागों को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन बागी विधायकों ने इन अफवाहों को ‘बेबुनियादी’ करार दिया। नयी महाराष्ट्र कैबिनेट (New Maharashtra Cabinet) में एकनाथ शिंदे, प्रवीण दारेकर (Praveen Darekar) और शिवसेना के कई अन्य बागी मंत्रियों को शामिल करने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) की शुरुआत बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के कई अन्य नेताओं के साथ करते हुए तख्तापलट किया और अपनी पार्टी शिवसेना से कांग्रेस और राकांपा (Congress and NCP) के साथ गठबंधन तोड़ने का आग्रह करते हुए असम गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More