लगातार तीसरी बार KCR ने तोड़ा प्रोटोकॉल, नहीं की पीएम मोदी की अगवानी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR- K.Chandrasekhara Rao) हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगवानी नहीं करेंगे, पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिये हैदराबाद पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के उसी हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ घंटे पहले केसीआर बेगमपेट हवाई अड्डे (Begumpet Airport) पर विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की अगवानी करेंगे।

केसीआर ने 18 जुलाई को होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है। आज प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान उनके स्वागत के लिये सिर्फ एक टीआरएस मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे जबकि मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी मंत्री यशवंत सिन्हा की अगवानी करेंगे।

खास बात ये है कि बीते छह महीने में ये तीसरी बार है, जब सीएम केसीआर प्रधानमंत्री की अगवानी करने के प्रोटोकॉल को छोड़ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी मई में बेंगलुरू गये थे, जब इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB- Indian School of Business) में 20 वें वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने के लिये उन्होनें राज्य का दौरा किया था। इस साल फरवरी महीने में भी केसीआर प्रधानमंत्री की हैदराबाद (Hyderabad) यात्रा के दौरान नदारद रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज हैदराबाद में शुरू होगी। बैठक में हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Hyderabad International Convention Center) में आयोजित की जायेगी, इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेगें। पीएम मोदी भी बैठक में शामिल होंगे और रविवार (3 जुलाई 2022) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करेगें।

अपने भाषण और तत्कालीन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) में प्रधानमंत्री से आने वाले समय में पार्टी के लिये रोडमैप का खाका पेश कर सकते है। खासकर जब वो गुजरात (Gujarat) जैसे बड़े राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हैं। रविवार दोपहर प्रधानमंत्री परेड मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ये पहली बार है जब COVID-19 महामारी के बाद से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की पूरी भागीदारी के साथ बैठक हो रही है। पिछली बैठक जो नवंबर 2021 में हुई थी, जिसमें कई नेता मौके पर मौजूद थे तो कई वर्चुअली बैठक (Virtual Meeting) में शामिल हुए थे।

भाजपा के मेगा शो से पहले पूरे हैदराबाद शहर में बीजेपी के झंडे और बैनर लगे हुए हैं। ये सभी पोस्टर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हैं। शहर के हर नुक्कड़ पर बड़े-बड़े कटआउट और भाजपा के शीर्ष नेताओं के बैनर लगे हैं।

भाजपा की पहल ऐसे समय में आयी है, जब 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) की ओर बढ़ रहा है और भाजपा को सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार को गिराने की बड़ी संभावना दिख रही है। भाजपा की इस दो दिवसीय बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS- Telangana Rashtra Samithi) के नेतृत्व ने मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है, खासकर जब नेता विकास की बात करते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More