न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को स्थिति की निगरानी करने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के दस्तों को तैयार रखने का निर्देश दिया। इस बात का खुलासा आज (5 जुलाई 2022) सीएम कार्यालय ने किया। शिंदे ने मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव (Chief Secretary Manukumar Srivastava) के साथ चर्चा की और सभी संबंधित जिलों के संरक्षक सचिवों को सतर्क रहने और हालातों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री खुद कोंकण (Konkan) इलाके के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों के संपर्क में हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश से जान-माल का नुकसान न हो। खासतौर से रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर (Sindhudurg and Kolhapur) जिलों में सीएम ने नागरिकों को बारिश के कारण बढ़ते पानी और बाढ़ की स्थिति के बारे में तुरन्त जानकारी देने और पानी बाहर निकालने के लिए तयशुदा जगहों पर पुख़्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
शिंदे ने अधिकारियों को मुंबई की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। जिले में भारी बारिश के चलते राज्य की कई नदियां खतरे के निशान पर पहुंच गयी हैं। कुंडलिका नदी चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है और अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियों (Ulhas and Garhi rivers) का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों और जल संसाधन विभाग को सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने के निर्देश दिये क्योंकि जगबुड़ी और काजली नदियों (Jagbudi and Kajli rivers) का पानी खतरनाक स्तर पर बह रहा है।
शिंदे ने अधिकारियों को चिपलून की स्थिति पर कड़ी नज़र रखने और बार-बार निर्देश देकर नागरिकों को चेतावनी देने का भी फरमान जारी किया। बीते 12 घंटों में मुंबई में 95.81 मिमी बारिश दर्ज की गयी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी राज्य में अगले पांच दिनों के लिये भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी (Parbhani) और कई अन्य इलाकों के लिये अलर्ट जारी किया।
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे (Kerala and Mahe) में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसी क्रम में 8 तारीख को दक्षिण गुजरात और मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के घाट वाले इलाकों में 7 और 8 जुलाई को अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल (Puducherry and Karaikal) में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना के साथ छिटपुट वर्षा होने की भी भविष्यवाणी की है। अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा (Chhattisgarh and Odisha) में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।