न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): देश भर में धार्मिक संघर्ष और तनाव के कई मामले सामने आने के साथ ही हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति कथित तौर पर कागज के टुकड़ों पर चिकन बेच रहा था, जिस पर हिंदू देवताओं और देवताओं की तस्वीरें थीं। घटना की सूचना पुलिस को तब मिली जब हिंदू समुदाय (Hindu community) के कई लोगों ने इस तरह की देवी-देवताओं की तस्वीरों पर चिकन बेचने वाले दुकानदार पर नाराजगी जतायी। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस व्यक्ति इसके लिये गिरफ्तार कर लिया गया।
जब पुलिस टीम दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी करने पहुँची तो उन्होनें मौके पर पाया कि दुकानदार तालिब हुसैन (Talib Hussain) हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेच रहा था। पुलिस टीम ने धार्मिक भावना आहत होने की बात कहते हुए उसे हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान दुकानदार तालिब हुसैन ने पुलिस टीम पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से काबू कर लिया। साथ ही उस पर आईपीसी (IPC) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण करना किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के मकसद से) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
ये मामला कुछ ही दिनों बाद सामने आया है, जब उदयपुर (Udaipur) में एक दर्जी की दो मुस्लिम पुरुषों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। मामले में दर्जी ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था, जिसके लिये उनकी गर्दन काट दी गयी। गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादास्पद टिप्पणी से वो खासा नाराज़ थे। इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) से सामने आयी, जब एक 53 वर्षीय केमिस्ट की दो मुस्लिम हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिन्होनें पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की थी।