चीनी कंपनी के 40 से ज़्यादा ठिकानों पर हुई ED की छापेमारी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज एक चीनी फर्म से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कुछ दक्षिणी राज्यों में 40 से ज़्यादा ठिकानों पर तलाशी ली। ईडी की कई टीमें सुबह से एक साथ छापेमारी कर रही हैं, इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा की जा रही है। आईटी विभाग (IT department) के साथ-साथ कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) भी चीनी फर्मों पर कड़ी नजर रखे हुए है। ईडी का ये छापा चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच का विस्तार है।

ईडी ने ये छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के उल्लंघन के संबंध में की। सूत्रों के मुताबिक वीवो मोबाइल कम्युनिकेशंस (Vivo Mobile Communications) की स्थानीय इकाइयां चीन की अन्य फर्मों की जांच के तहत कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिये केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। बता दे कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को धोखाधड़ी समेत संभावित उल्लंघनों पर विशेष ध्यान देने के लिये जाना जाता है

वीवो के मामले में इस साल अप्रैल में ये पता लगाने के लिये जांच की मांग की गयी थी कि क्या मालिकाना हक़ और वित्तीय रिपोर्टिंग (Financial Reporting) में कई बड़ी खामियां थीं?

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More