न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज तड़के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके (Hadigam areas of Kulgam district) में मुठभेड़ के बाद दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और सुरक्षा बलों की अपील पर सरेंडर कर दिया। दोनों आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस (CRPF and Jammu & Kashmir Police) की ज्वॉइंट टीम ने जिले के हदीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
इस बीच जम्मू और कश्मीर की रियासी पुलिस ने हाल ही में राजौरी जिले (Rajouri District) से हथियार, गोला-बारूद और हथगोले की बरामदगी की। बता दे कि रियासी जिले के टक्सन ढोक के गांववालों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT- Lashkar-e-Taiba) के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ा, जिनकी शिनाख़्त फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन (Faizal Ahmed Dar and Talib Hussain) के तौर पर हुई। गांववालों ने आंतकियों को बीती 3 जुलाई को पुलिस को सौंप दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे के आधार पर ये बरामदगी की गयी है। राजौरी जिले के द्रज से जो हालिया बरामद हुई उसमें छह स्टिकी बम, एक पिस्तौल, तीन पिस्टल मैगजीन (ग्लॉक पिस्टल-2 और 30 बोर पिस्टल-1), एक यूबीजीएल लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, 75 राउंड एके, 15 राउंड ग्लॉक पिस्टल, चार राउंड पिस्टल 30 बोर, एंटीना के साथ आईईडी रिमोट शामिल हैं। ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुलिस और सेना (Army) के लगातार दबाव के बाद आतंकी टक्सन ढोक गांव (Tucson Dhok Village) में शरण लेने पहुंचे थे। पुलिस ने इनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया।