Doda District: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से अचानक बने बाढ़ के हालात

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Doda District of Jammu and Kashmir) में आज (9 जुलाई 2022) तड़के बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गयी, इस भीषण बाढ़ की वज़ह से कुछ गाड़ियों को मामूली तौर पर नुकसान हुआ है। थंत्री बेल्ट के गुंटी वन इलाके (Gunti forest areas of the Thantri belt) में सुबह करीब चार बजे बादल फटा (Cloud Burst)। भारी बाढ़ ने कुछ देर के लिये राजमार्ग बंद कर दिया और ज़मीन खिसकने से सड़क पर वाहनों की आवाज़ाही रूक गयी। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यातायात आवाजाही अब बहाल कर दी गयी है। बता दे कि बादल फटने की ये ताजा रिपोर्ट एक बड़ी घटना के एक दिन बाद सामने आयी है, जिसमें अमरनाथ (Amarnath) तीर्थ की पवित्र गुफा के पास बड़े पैमाने पर बाढ़ आयी थी। प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है और 40 से ज़्यादा लोग अभी भी लापता हैं। आपदा राहत बलों द्वारा 15,000 लोगों को बचाया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More