न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Kamaldeep Singh murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा सरकार (Government of Canada) से संपर्क किया, और उनसे देश में रहने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया, जो कथित तौर पर एक साल पहले पंजाब में एक पुजारी की हत्या में शामिल थे। केंद्रीय एजेंसी ने कनाडा से दो व्यक्तियों के खिलाफ मामले को प्राथमिक जांच के तौर लेने के लिये कहा। बता दे कि बीते साल जनवरी महीने में पुजारी की हत्या की साजिश में दायर एफआईआर (FIR) में नामजद चार लोग शामिल थे।
एनआईए ने बीते हफ्ते विशेष अदालत के सामने आरोप पत्र दायर किया था, जहां उसने पुजारी कमलदीप सिंह की हत्या के मामले में चार लोगों का जिक्र किया था। चार में से दो कनाडा में रहने वाले बताये जा रहे हैं- जिनका हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह (Hardeep Singh Nijjar and Arshdeep Singh) है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निज्जर ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के सरे में रहता हैं, जबकि सिंह की आखिरी पहचानी लोकेशन ग्रेटर टोरंटो (Greater Toronto) एरिया में थी। एनआईए की एक टीम नवंबर में ओटावा (Ottawa) गयी थी, जहां कमलदीप सिंह हत्याकांड की जांच को लेकर गहन चर्चा हुई थी।
केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र के मुताबिक, कमलदीप सिंह पंजाब में पुजारी थे, जिनकी जालंधर (Jalandhar) के एक गांव में हत्या कर दी गयी थी। अब एनआईए और भारत सरकार ने अपनी जांच की पहुंच को और फैलाने के लिये कनाडा में अधिकारियों से संपर्क किया है।
इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के मामले में इंटरपोल (Interpol) और कनाडा के अधिकारियों के साथ भी भारतीय अधिकारी लगातार बातचीत कर रहे है। भारत के अनुरोध के अनुसार इंटरपोल ने कनाडा के गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया, जिसने मूसेवाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और बंबिहा गिरोह (Lawrence Bishnoi gang and Bambiha gang) के बीच कथित गैंगवार में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मूसे वाला की पंजाब के मनसा में आठ शूटरों ने मिलकर हत्या कर दी थी।