न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK- All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) में दोहरे नेतृत्व वाले ढांचे को खत्म करते हुए, एडप्पादी पलानीस्वामी (EPS- Edappadi Palaniswami) को आज (11 जुलाई 2022) आयोजित आम परिषद की बैठक में पार्टी के अंतरिम महासचिव के रूप में चुना गया।
मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) द्वारा तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल को अपनी आम परिषद की बैठक आयोजित करने की मंजूरी देने के साथ ही इसे पार्टी के पूर्व समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम (OPS- O Panneerselvam) के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है, जिन्होंने अदालत में स्टे के लिये याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट का आदेश आज सुबह 9 बजे पारित किया गया और ई पलानीस्वामी के अगुवाई में वनगरम में पार्टी कार्यालय में जीसी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रेसीडियम के अध्यक्ष ए तमिल महान हुसैन (A. Tamil Mahan Hussain) ने की। बैठक में 16 प्रस्तावों को पारित किया गया, जिनमें से एक ने दोहरे नेतृत्व को खत्म कर दिया। इसके साथ ही पार्टी में उप महासचिव का पद सृजित हुआ। पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा उप महासचिव के लिये एक व्यक्ति का चुनाव सुनिश्चित किया गया। इसके बाद पार्टी में इस पद के लिये चुनाव चार महीने में होगा।
दूसरे प्रस्ताव में ई वी रामासामी ‘पेरियार’, सी.एन. अन्नादुरई और पूर्व दिवगंत मुख्यमंत्री जे. जयललिता (CN Annadurai and former late Chief Minister J. Jayalalithaa) के लिये देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की मांग की गयी। साल 2016 में जयललिता के निधन के बाद पार्टी ईपीएस के साथ सह-समन्वयक और ओपीएस समन्वयक के रूप में दोहरे नेतृत्व के फार्मूले का पालन कर रही है। इस साल 14 जून को जिला सचिव की बैठक के बाद से पार्टी में किसी एक नेता को लेकर कोहराम तेज हो गया है।
इस बीच आज अदालत के फैसले से पहले ईपीएस और ओपीएस गुटों के समर्थक चेन्नई की सड़कों पर भिड़ गये। झड़प में कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गये। ओपीएस समर्थक कोलाथुर जिला (Kolathur District) सचिव कृष्णमूर्ति (Krishnamurti) पार्टी मुख्यालय पर ईपीएस समर्थकों द्वारा फेंके गये पत्थरों की चपेट में आ गये।
बैठक से पहले ओपीएस और ईपीएस के समर्थकों ने जमकर एक-दूसरे पर पथराव किया साथ ही पोस्टर और बैनर भी जलाये। ओपीएस समर्थकों ने रोयापेट्टा (Royapetta) में अन्नाद्रमुक के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सामने आये विजुअल्स में ओपीएस समर्थकों को ई पलानीस्वामी की तस्वीर को चप्पलों से मारते देखा गया। ओपीएस के कुछ समर्थक अन्नाद्रमुक कार्यालय का दरवाजा तोड़ते हुए भी देखे गये।