न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): अजमेर (Ajmer) में पिछले महीने कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में फरार अजमेर दरगाह खादिम (मौलवी) सैयद गौहर चिश्ती (Syed Gauhar Chishti) को अजमेर पुलिस ने बीते गुरूवार (14 जुलाई 2022) को हैदराबाद के बेगम बाजार (Hyderabad’s Begum Bazar) से गिरफ्तार कर लिया। तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) की मदद से उसे ट्रैक करने वाली अजमेर पुलिस ने मौलवी को आसरा देने के इल्ज़ाम में चूड़ी बेचने वाले मुनव्वर को भी हिरासत में ले लिया। मुनव्वर बाद वाला गोशामहल का रहने वाला है, जो अक्सर अजमेर दरगाह जाया करता था।
आईजी (अजमेर) रूपिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि चिश्ती को हैदराबाद से जयपुर (Jaipur) ले जाया गया। वहां से उसे सीधे अजमेर ले जाया जायेगा, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुनव्वर को भी राजस्थान (Rajasthan) ले जाया गया है। लगभग एक दर्जन पुलिस टीमों ने कई शहरों में सैयद गौहर चिश्ती के संभावित ठिकाने पर दबिश दी थी। उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal murdered in Udaipur) से 11 दिन पहले 17 जून को तकरीर के दौरान उसने भड़काऊ नारे लगाते हुए सिर काटने की अपील की थी। जिसका वीडिया वायरल होने के बाद दरगाह पुलिस थाने की पुलिस ने चिश्ती के खिलाफ 25 जून को मामला दर्ज किया।
चिश्ती ने 16 जून को एक बैठक बुलायी थी, जिसमें उसने दूसरों को आपत्तिजनक नारे लगाने के लिये उकसाया था। मामले पर एक आला पुलिस अधिकारी ने कहा ने कहा कि, ” कथित बैठक रैली से ठीक एक दिन पहले हुई थी, जिसमें उसने (चिश्ती) दूसरों को उन नारों के बारे में बताया जो आखिरकार 17 जून को सुनाई दिये। इसलिये वो मुख्य संदिग्धों में से एक है और उसकी धरपकड़ के लिये कई पुलिस टीमों को लगाया गया था।”
एसएचओ (दरगाह) दलबीर सिंह के मुताबिक पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनकी शिनाख़्त फखर जमाली, ताजीम सिद्दीकी, मोईन और रियाज हसन (Moeen and Riyaz Hassan) के तौर पर हुई है।
अजमेर पुलिस ने कहा कि उस दिन अजमेर के निजाम गेट (Nizam Gate) पर करीब 3,000 लोग जमा हुए थे। चिश्ती ने मंजूरी के बगैर कानून का उल्लंघन किया और रिक्शा पर लगे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया, जहां उसने भीड़ को उकसाने के लिये सिर काटने के नारे लगाने शुरू कर दिये। एफआईआर के मुताबिक चिश्ती ने लाउडस्पीकर के जरिये नफरती नारों के साथ वहां मौजूद लोगों को नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ भड़काया। पुलिस की कार्रवाई की जानकारी होने पर वो फरार हो गया।