Mexico: ड्रग माफिया को ला रहा नौसेना हेलीकॉप्टर एस्कॉर्टिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग मरे

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Mexico: मैक्सिकन नौसेना ने कहा कि उत्तरी मेक्सिको में एक ड्रग माफ़िया की गिरफ्तारी के बाद उसे लाने वाला विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 14 मैक्सिकन मरीन मारे गये। इन दौरान मैक्सिकन नौसेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर भी तबाह हो गया, जो कि विमान को एस्कॉर्ट कर रहा था। इस हवाई में दुर्घटना में गुआडालाजारा कार्टेल का फाउंडर ड्रग माफ़िया राफेल कारो क्विंटरो (Drug Mafia Rafael Caro Quintero) मारा गया, जो कि विमान में सवार था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मैक्सिकन नौसेना (Mexican Navy) के हवाले से कहा कि बीते शुक्रवार (15 जुलाई 2022) को हुई दुर्घटना में एक शख़्स बच गया। फिलहाल इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मैक्सिकन नौसेना ने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों की मौत पर शोक ज़ाहिर किया। नौसेना ने दावा किया कि अभी तक कथित ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) की गिरफ्तारी और इस विमान दुर्घटना को जोड़ने वाले तार नहीं मिले है।

बतै दे कि संयुक्त राज्य अमेरिका कैरो क्विन्टेरो के पीछे है और साल 1985 में यूएस ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA-Drug Enforcement Administration) के एक एजेंट एनरिक केमरेना सालाज़ार (Agent Enrique Camarena Salazar) की हत्या के लिये लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा हुआ है। एजेंट एनरिक केमरेना सालाज़ार की हत्या को लेकर मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण बन गये थे। जिसका खुलासा एजेंसी के ही अन्य एजेंट हेक्टर बेरेलेज़ (Agent Hector Berelez) ने अपने एक इंटरव्यूह में किया था।

मैक्सिकन नेवी ने कहा कि कई सालों से भगोड़ा कैरो क्विंटरो को सिनालोआ के चोइक्स शहर (Sinaloa’s Choix City) में झाड़ियों में छिपा था, जिसे एक खोजी कुत्ते ने खोजा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More