CM Shinde ने बनायी शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, उद्धव को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रखा बरकरार

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने खुद को शिवसेना (Shiv Sena) का मुख्य नेता नियुक्त किया और पार्टी की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें विद्रोही भी शामिल हैं। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शिंदे की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तहत शिवसेना अध्यक्ष बने हुए हैं।

बैठक में शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे के विद्रोह के दौरान उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन देने वाले 14 विधायकों ने भी पार्टी के कार्यकारी सदस्यों की नियुक्ति के प्रस्तावों को अपनाया।

शिंदे गुट ने दावा किया कि पुरानी कार्यकारिणी जिसमें आदित्य ठाकरे, संजय राउत और सुभाष देसाई (Aditya Thackeray, Sanjay Raut and Subhash Desai) जैसे अन्य नेता शामिल थे और जिनके नाम शिंदे गुट द्वारा छोड़ दिये गये थे, वो कार्यकारिणी भंग हो गयी।

वरिष्ठ विधायक दीपक केसरकर (MLA Deepak Kesarkar) को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, जबकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम और आनंदराव अदबुल (Ramdas Kadam and Anandrao Adbul) को शिवसेना नेता नियुक्त किया गया है। संयोग से दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने निष्कासित कर दिया था। दोनों के निष्कासन के बाद शिंदे ने कदम और अदबुल को अगली कार्यकारिणी का नेता नियुक्त करके ईनाम दिया।

इसके अलावा यशवंत जाधव (जो आयकर और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं), पूर्व मंत्री गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, तानाजी सावंत, पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव (Shivajirao Adhalrao), पूर्व नौकरशाह विजय नाहटा (Vijay Nahta) और प्रसिद्ध मराठी अभिनेता शरद पोंकशे (Marathi actor Sharad Ponkshe) को उपनेता के तौर पर कार्यकारिणी शामिल किया गया है।

शिंदे गुट के एक नेता ने कहा कि समूह “नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी” द्वारा पारित प्रस्तावों के साथ आज (19 जुलाई 2022) चुनाव आयोग का रूख कर सकता है ताकि दावा किया जा सके कि ये असली शिवसेना है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More