Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू एनकाउंटर में ढ़ेर, जाने उनकी प्लानिंग के बारे में

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): पंजाब पुलिस ने बीते बुधवार (20 जुलाई 2022) को पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के कथित रूप से जुड़े दो गैंगस्टरों को मार गिराया। बदमाशों की शिनाख़्त गोल्डी बरार (Goldie Brar) के सहयोगी जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू (Jagroop Singh Roopa and Manpreet Singh Mannu) के तौर पर हुई। बरार पर मई में मानसा में मूसे वाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपा और मन्नू पाकिस्तान (Pakistan) भाग जाना चाहते थे। कनाडा (Canada) में बैठे बरार ने कथित तौर पर उन्हें अमृतसर (Amritsar) के रास्ते पड़ोसी देश जाने की सलाह दी थी। दोनों ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण ऐसा नहीं हो सका। वो पाकिस्तान जाने के लिये एक सीमावर्ती गाँव में पहुँचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा (Terrorist Harvinder Singh Rinda) सीमा पार करने में उनकी मदद कर रहा था। जिस भकना गांव (Bhakna Village) में दोनों गैंगस्टरों की गोली मारकर हत्या की गयी, वो अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज 12 किलोमीटर दूर है। जिस घर में दोनों गैंगस्टर छिपे हुए थे, वो छह साल पहले खाली हो गया था। घर कथित तौर पर बलविंदर सिंह धोड़ी (Balwinder Singh Dhodi) को दिया गया था।

मकान जर्जर हालत में है। घर के अंदर सिर्फ दो अस्थाई तौर इस्तेमाल होने वाले बिस्तर मिले है। बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले अपने भाई अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन (Anmol Bishnoi and Sachin Thapan) को यूरोप (Europe) भेजा था। मारे गये दोनों गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट बनाने की भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो नाकाम रहे।

मन्नू उर्फ मन्नू कुस्सा (Mannu Kussa) वो शख़्स है, जिसने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 बंदूक से पहली गोली चलायी थी। पुलिस अब तक इस हत्याकांड से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More