बिजनेस डेस्क (राजकुमार): अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख़्स बन गये हैं। फोर्ब्स (Forbes) द्वारा जारी की अमीरों की लिस्ट के मुताबिक अदानी 115.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गये। उनके पास बिल गेट्स की संपत्ति से लगभग 11 अरब डॉलर ज़्यादा है, उनके पास कुल संपत्ति 104.2 अरब डॉलर है।
इस साल 4 अप्रैल को अदानी ने 100 अरब डॉलर के वाले क्लब में एन्ट्री पायी और अब दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर लोगों में वो शुमार हो गये। इसके साथ ही वो अब सबसे अमीर एशियाई भी हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ग्लोबल रिचेस्ट रैकिंग (Global Richest Ranking) में 10 वें पायदान पर खिसक गये हैं।
बिजनेस टाइकून गौतम अडानी अब सिर्फ 3 लोगों से पीछे है: टेस्ला (Tesla) प्रमुख एलोन मस्क (Elon Musk) – जो $ 234.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। $ 155.7 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर है लुई वुइटन (Louis Vuitton) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) और $143.9 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है अमेज़ॅन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos)।
अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों ने बीते 2 सालों में शानदार प्रदर्शन किया। अडानी ने साल 2021 में सबसे ज़्यादा पैसा कमाते हुए लगभग 49 बिलियन डॉलर इकट्ठा किये, यानि कि 6,000 करोड़ रूपये प्रति सप्ताह की दर से। साफतौर पर गौतम अडानी दुनिया में पैसा कमाने के मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे है, लेकिन अभी उन्हें एलोन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस को टक्कर देनी है।