न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aditya Thackeray) ने बीते शुक्रवार (29 जुलाई 2022) को एक बार फिर शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देशद्रोही बनकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में घूमना होगा। देशद्रोहियों को देशद्रोही कहा जायेगा। खास बात ये रही कि अपने भाषण के दौरान लाउडस्पीकर पर हुई अज़ान को सुनकर अपनी निष्ठा दिखाने के लिये उन्होनें कुछ देर के लिये अपना भाषण रोक दिया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिखा।
बता दे कि ये सब तब हुआ जब आदित्य ठाकरे बागी विधायक दिलीप लांडे (Rebel MLA Dilip Lande) के संसदीय क्षेत्र चांदीवली (Chandivali) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अज़ान शुरू होते ही वो दो मिनट के लिये चुप हो गये। उन्होनें मौके पर जुटी भीड़ से कहा कि वो अज़ान के चलते दो मिनट के लिये चुप रहेगें।
जैसा कि वीडियो में देखा गया कि, अज़ान शुरू होने से पहले आदित्य भाषण दे रहे थे। अजान शुरू होने पर उन्होंने दो मिनट के लिये विराम लिया और अज़ान बंद होने के बाद फिर से अपना भाषण शुरू किया। आदित्य शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं।