चीन ने Taiwan की ओर रवाना किये टैंक और हैवी आर्टिलरी सिस्टम, अमेरिका ने की चार युद्धपोतों की तैनाती

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (संज्ञा ग्वाल): ताइवान और चीन (Taiwan and China) के बीच तनाव चरम बना हुआ है। यूनाइटेड स्टेट्स हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताइवान दौरे ने चीनी अधिकारियों को बड़ी सैन्य कार्रवाई के लिये उकसा दिया है, जिसमें 20 से ज़्यादा फाइटर जेट्स पड़ोसी देश के हवाई इलाके में घुसपैठ कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसमें चीन की सड़कों और राजमार्गों पर टैंक, आर्टिलरी सिस्टम और और बख्तरबंद गाड़ियों को देखा गया, क्योंकि यूएस हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी अपनी ताइवान यात्रा जारी रखे हुए है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कथित तौर पर चीन के फ़ुज़ियान जिले (Fujian District) से वीडियो पोस्ट किये, जिसमें इलाके के राजमार्गों पर सैन्य टैंक दिखायी दे रहे हैं, जो चीन-ताइवान सीमा के पास है। माना जाता है कि पेलोसी के दौरे की वज़ह से चीन सैन्य उपकरणों की ताकत और डराने-धमकाने की कवायद को लगातार हवा दे रहा है।

https://twitter.com/yin_sura/status/1554310360718516226

इसके अलावा बीजिंग ने ताइवान के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नैन्सी पेलोसी के दौरे के कई दूरगामी गंभीर नतीज़े होगें। चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, पेलोसी ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया और इसके तुरंत बाद चीनी सैन्य विमानों को ताइवान के हवाई इलाके में घुसते हुए देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Chinese Foreign Ministry Spokesperson Hua Chunying) ने पहले कहा था कि अगर अमेरिका नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला करती है तो चीन “वैध रूप से कोई भी जरूरी जवाबी कार्रवाई करने के लिये कदम आगे बढ़ायेगा”।

हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अमेरिकी हाउस स्पीकर की ताइवान यात्रा के खिलाफ बीजिंग की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन हालातों पर बेबुनियादी तौर पर जरूरत से ज़्यादा तूल दे रहा है। इसी के चलते वाशिंगटन ने ताइवान के पूर्व में चार जंगी युद्धपोतों की “नियमित” तैनाती करने का फैसला लिया।

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह चीनी सेना पड़ोसी द्वीप राष्ट्र ताइवान को डराने-धमकाने की कोशिश करता दिख रहा है, उसी तरह ताइवान की सेना भी अपनी सतर्कता और मुस्तैदी लगातार बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक देश को सीमाओं के पास ताइवान सतर्कता अभ्यास करते देखा गया।

पेलोसी अमेरिकी वायु सेना के यात्री जेट पर सवार हुई और ताइवान के विदेश मंत्री और अन्य ताइवानी वरिष्ठ नेताओं समेत अमेरिकी अधिकारियों ने ताइपे (Taipei) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। एक होटल के पार्किंग गैरेज में उन्होनें अपने काफिले के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। खास बात ये रही कि पैलोसी जब हवाई रास्ते ताइवान आ रही थी तो उनके हवाई ज़हाज को 24 अमेरिकी फाइटर जेट्स ने एस्कॉर्ट किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More