न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बीते बुधवार (3 अगस्त 2022) को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने एसपी गोंडा (Gonda) आकाश तोमर की अगुवाई में शानदार पुलिसिंग को अंज़ाम देते हुए दो अलग-अलग मामलों को सुलझाते हुए अपराधियों की धरपकड़ की। इसी क्रम में पहले मामले में जिला पुलिस की सर्विलांस/साइबर सेल की संयुक्त टीम ने फेसबुक के जरिये रंगदारी (Extortion) मांगने के आरोपी अभियुक्त कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से लैपटॉप, मोबाइल और 1200 रूपये नगद बरामद किये गये है। अभियुक्त कुलदीप सिंह तरबगंज (Tarabganj) के रहने वाले रामू सिंह से फेसबुक के जरिये उसके लड़के की सलामती के लिये 70 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहा था। छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त महाराजा अग्रसेन नगर सीतापुर रोड लखनऊ (Maharaja Agrasen Nagar Sitapur Road Lucknow) का रहने वाला है।
दूसरे मामले में पुलिस ने मुठभेड़ कर एक लुटेरे को धरदबोचा। मामला बीते बुधवार (3 अगस्त 2022) का बताया जा रहा है। जहां थाना कोतवाली नगर और एसओजी की ज्वॉइंट टीम ने चोरी की वारदातों में लंबे समय से सक्रिय आरोपी अभियुक्त राम उजागर को लालपुर चंद्रभान दुल्लापुर मोड़ (Lalpur Chandrabhan Dullapur Mod) के पास एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। मौके से अभियुक्त के पास से थाना उमरीबेगमगंज (Umribegumganj) से चोरी गयी मोटरसाइकिल, नगद 3,200/- रूपये और अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया। एनकाउंटर की कार्यवाही में अभियुक्त राम उजागर के पैर में गोली लग गयी।
अभियुक्त का पुलिसिया निगरानी में जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज चल रहा है। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त राम उजागर दूल्हापुर बनकट (Dulhapur Bankat) थाना धानेपुर का रहने वाला है, साथ ही वो अयोध्या में आईपीसी की धारा 392 के तहत फरार अपराधी है। सामने आयी जानकारी के मुताबिक अभियुक्त की अपराधिक प्रवृत्ति काफी पेशेवर है, उसके खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) के कई और अन्य मामले दर्ज है।