Commonwealth Games 2022: नौ गोल्ड मेडल के साथ भारत के खाते में आये कुल 26 मेडल, मेडल टैली में दिखा दो पायदानों का सीधा उछाल

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के आठवें दिन पदकों की बारिश हो रही थी क्योंकि भारतीय पहलवानों ने कुछ यादगार परफॉर्मेंस देते हुए बीते शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को देश के लिये 3 स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य पदक जीते। दीपक पुनिया, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक (Bajrang Punia and Sakshi Malik) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंशु मलिक ने रजत और दिव्या काकरान-मोहित ग्रेवाल (Divya Kakran-Mohit Grewal) ने कांस्य पदक जीते।

8 वें दिन जीते गये छह मेडलों के साथ भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 मेडल टैली में दो पायदान की सीधी छलांग लगायी, जिसके बूते भारत ने स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका (Scotland and South Africa) को पांचवें पायदान पर पछाड़ दिया। फिलहाल 140 मेडलों के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) 50 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर काबिज़ है। इंग्लैंड (England) 131 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर है, कनाडा (Canada) 67 मेडलो के साथ तीसरे स्थान पर है और भारत से आगे न्यूजीलैंड (New Zealand) 41 पदक के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है।

अभी भारत की झोली में और भी पदक आने की उम्मीदें लगातार बरकरार है क्योंकि भारतीय पुरूष लॉन बॉल फोर टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची और उनका मेडल लगभग तय माना जा रहा है। साथ ही भारत के मुक्केबाजों ने भी अपनी अलग-अलग वैट कैटीगिरी में बेहतरीन परफॉर्म कर रहे है। कई मुक्केबाज़ों ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपना-अपना मेडल लगभग पक्का कर लिया है।

बर्मिंघम (Birmingham) में भारत के लिये शुक्रवार का दिन काफी शानदार रहा क्योंकि रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपना पहला राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक जीता, जबकि बजरंग पुनिया ने पुरूषों की 65 किग्रा कुश्ती में अपने स्वर्ण पदक का शानदार ढंग से जीता, जबकि दीपक पुनिया ने अनुभवी पाकिस्तानी पहलवान मुहम्मद इनाम (Muhammad Inam) को मात दी और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

दूसरी ओर अंशु मलिक अपनी वैट कैटीगिरी के फाइनल में हार गईं, लेकिन उन्होंने रजत जीता और दिव्या काकरान-मोहित ग्रेवाल ने भी अपने-अपने स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता।

भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में विवादास्पद रूप से बाहर होना पड़ा और पैडलर मनिका बत्रा (Manika Batra) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि 9वें दिन और ज़्यादा मेडल की उम्मीद की जा सकता हैं, क्योंकि महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के बाद फाइनल में पहुंचने की पुरजोर कोशिश करेगी और पुरूष हॉकी टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More