न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): हाल ही में गोंडा जिला पुलिस (Gonda District Police) ने अपने सबसे भरोसेमंद साथी ‘ओली’ को खो दिया। जिसके वज़ह से पूरे महकमें में गमगीनियत का माहौल देखा गया। ‘ओली’ लंबे समय से पुलिस लाइन गोंडा (Police Line Gonda) के डाग स्क्वायड में तैनात था। उसके निधन पर रिजर्व पुलिस लाइन में उसे अश्रुपूर्ण आखिरी विदाई दी गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज (Additional Superintendent of Police Gonda Shivraj) समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने ओली को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जिले में ‘ओली’ ने अपराधियों को पकड़वाने और कई बड़े वारदातों को खुलासा करवाने में बड़ी भूमिका निभायी थी। जिला पुलिस में एक्सप्लोसिव श्वान था। साल 2011 में नायक हैण्डलर तुलसी सोनकर (Nayak Handler Tulsi Sonkar) के देख-रेख में उसके ट्रेनिंग हुई थी। इस दौरान ओली ने राष्ट्रीय श्र्वान प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश (National Dog Training Center Tekanpur District Gwalior Madhya Pradesh) से गहन प्रशिक्षण हासिल किया था। जिसके बाद उसकी तैनाती गोंडा पुलिस लाइन में हुई थी। बीते शनिवार (6 अगस्त 2022) को उसका स्वर्गवास हो गया।
बता दे कि ड्यूटी के दौरान ओली के खाते में कई शानदार उपलब्धियां शुमार है। साल 2014 ओली ने कोतवाली देहात के तहत तोपखाना में छुपाये गये बम का खुलासा किया था। उसने साल 2015 में ओली ने थाना खरगूपुर (Thana Khargupur) में सिलेंडर फटने की अफवाह पर ईट पत्थर में दबे बारूद का पता लगाया था। बड़ी वारदात से बचाते हुए ओली ने साल 2016 में जिला बहराइच (District Bahraich) थाना कोतवाली नगर के तहत रेलवे स्टेशन के पास कचरे के ढ़ेर में उसने बम खोज निकाला था। इसी क्रम में साल 2019 और 2021 में उसने हैवी एक्सप्लोसिव को ढूढ़ निकाला था।