बिकने के लिये तैयार है Ambience Mall, डीएलएफ ने तय किया 2,900 करोड़ रूपये का बेस प्राइज  

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) नई दिल्ली शॉपिंग मॉल के लिये बोली का मूल्यांकन कर रहा है, जिसकी शुरूआती नीलामी कीमत 366 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 29,00 करोड़ रुपये) है,  दक्षिण दिल्ली में “एंबिएंस मॉल” (Ambience Mall) जो कि 1.2 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, नीलामी के लिये तैयार है क्योंकि इसके मौजूदा मालिक एम्बिएंस ग्रुप ने 149 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 1,185 करोड़ रूपये) का कर्ज नहीं चुकाया है।

डीएलएफ मॉल के ऑक्यूपेंसी हालातों और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े दायित्वों के आंकड़ों की समीक्षा करेगा और इसके लिए बोली लगायी जाये या नहीं ये तय किया जायेगा। फिलहाल मामले पर डीएलएफ ने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया। एंबिएंस ग्रुप के निदेशक अमन गहलोत (Aman Gehlot) ने नोटिस या नीलामी प्रक्रिया पर बयान देने से इनकार कर दिया। इंडियाबुल्स (Indiabulls) ने भी मामले पर चुप्पी साध रखी है।

एंबियंस मॉल में स्वीडिश फैशन रिटेलर एच एंड एम (Swedish fashion retailer H&M) और जापानी फास्ट रिटेलिंग के मालिकाना हक़ वाले यूनीक्लो जैसे बड़े ब्रांड यहां हैं। मामले से जुड़े एक सूत्र ने ट्रैड़ी न्यूज से नाम न पब्लिश करने की शर्त पर कहा कि, “ये बहुत अच्छी तरह से स्थित संपत्ति है। इसके आसपास के अन्य मॉल की वज़ह से ये अपने आप में शानदार डेस्टिनेशन है। यहां कई नामी-गिरामी ब्रांड एक ही छत्त के नीचे है।”

एम्बिएंस ग्रुप की वेबसाइट बताती है कि आवासीय और कार्यालय अचल संपत्ति के साथ-साथ शॉपिंग मॉल और होटलों में भी उसकी खासा रूचि है। मामले पर जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि नीलामी 5 सितंबर को खत्म होगी और मॉल के लिये रिजर्व प्राइज 29 अरब रूपये (366 मिलियन डॉलर) था। फिलहाल ये पूरी तरह से साफ नहीं है कि ये नीलामी कब शुरू हुई।

नीलामी प्रक्रिया में शामिल इंडियाबुल्स के एक कार्यकारी ने कि दो कंपनियों ने पहले ही मॉल में रूचि ज़ाहिर की थी, लेकिन अपने नाम साझा करने से उसने भी इनकार कर दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More