Budgam: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले गिरफ्त में आया लश्कर का हाईब्रिड आंतकी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले (Budgam District) में भारतीय सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) ने आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को गिरफ्तार किया। श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) और 2RR ने आंतकी को लवायपुरा में संयुक्त तौर पर गिरफ्तार किया। हिरासत में लिये गये अभियुक्त का नाम संगम बडगाम के मूल निवासी अर्शीद अहमद भट (Arshid Ahmed Bhat) बताया जा रहा है।

अधिकारियों मौके से पांच पिस्तौल, पांच मैगजीन और 50 राउंड गोला बारूद भी जब्त किये। आतंकवादी के पास से दो हथगोले भी बरामद किये। बता दे कि शाल्तेंग पुलिस स्टेशन (Shalteng Police Station) ने मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के इस ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को पहले भारतीय सेना 34 आरआर और कुलगाम पुलिस (Kulgam Police) ने 1 मई को कश्मीर में पकड़ा था।

पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के साथ-साथ लोकल लेवल पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के संपर्क में था, साथ ही उसे आतंकी हमलों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। उस सौंपे गये मिशन में कुलगाम में आतंकी गुटों के लिये हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना था। सामने ये भी आय़ा है कि कई और लोग दहशतगर्द हाइब्रिड आतंकी अर्शीद अहमद भट को छत्त और रसद भी मुहैया करवा रहे थे, जिनकी धरपकड़ के लिये संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

कश्मीर पुलिस ने मददगार आतंकवादी का नाम कुलगाम के गडीहामा (Gadihama) निवासी यामीन यूसुफ भट (Yameen Yusuf Bhat) बताया है। पुलिस ने सबूत के तौर पर एक हथगोला, एक मैगज़ीन, दो हथगोले और 9 मिमी पिस्तौल और गोला बारूद के 51 राउंडों को मौके से अपने कस्टडी में लिया। कुलगाम पुलिस स्टेशन ने संबंधित कानूनी धाराओं के तहत अभियुक्त पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

बता दे कि कुलगाम पुलिस ने जिस हाइब्रिड आतंकी को पकड़ा है, उसे आसपास के इलाके के अच्छी खासी जानकारी है, इसलिए उसे नागरिकों पर हमला करने के लिये पाकिस्तान में बैठे आंतकियों आकाओं ने तैयार किया था। वो पाकिस्तान (Pakistan) के हिस्से वाले कश्मीर में बैठे आतंकियों के लगातार संपर्क में भी था। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कई गिरफ्तारियां कर सकती है, साथ जांच आगे बढ़ने के दौरान कई अहम सबूत भी मिल सकते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More