Jabalpur: चोर ने पहले मंदिर में की पूजा, बाद में ले भागा दानपेटी, वीडियो हुआ वायरल

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से सामने आयी एक घटना में एक चोर ने मंदिर में देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के सामने हाथ जोड़कर पूजा की और मंदिर की दान पेटी लेकर भाग गया। मामले का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर वायरल हो गया, जिस पर दर्शकों ने वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया ज़ाहिर की।

वीडियो में चोर को मंदिर में प्रवेश करते और कुछ सेकंड के लिये देवी की पूजा करते हुए दान पेटी के साथ भागते देखा जा सकता है। वारदात 5 अगस्त की है और पुलिस अब चोर को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है। पुलिस (Police) के मुताबिक चोर ने मंदिर की दो बड़ी घंटियां और स्थानीय लोगों द्वारा देवी को चढ़ाये गये प्रसाद को भी चुरा लिया।

मामला सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग इसे मजाकिया तौर पर ले रहे है तो कुछ सहानुभूति जताते हुए ये दावा कर रहे है कि चोर गंभीर तनाव या जरूरतों से जूझ रहा होगा, इसलिये उसे मंदिर से चोरी करनी पड़ी, जहां उसने दान पेटी (Donation Box) चोरी करने से पहले कुछ देर के लिये प्रार्थना की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More