Anand District: नशे में धुत्त कांग्रेस विधायक के दामाद ने कार से 6 लोगों को रौंदा, गैर इरादतन हत्या का मामला हुआ दर्ज

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): गुजरात के आणंद जिले (Anand district of Gujarat) में बीते गुरूवार (11 अगस्त 2022) रात एक तेज रफ्तार एसयूवी के ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गयी। सोजित्रा (Sojitra) सीट से कांग्रेस विधायक पुनमभाई माधभाई परमार (Congress MLA Punambhai Madhabhai Parmar) के दामाद खेतान पढियार (Khaitan Padiyar) कथित तौर पर वो एसयूवी चला रहे थे जिसने दूसरी गाड़ियों को ये भंयकर टक्कर मारी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

तारापुरा (Tarapura) और आणंद जिले को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे सोजित्रा गांव के पास ये हादसा हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक कार का चालक खेतान पढियार कथित तौर पर नशे में था। मरने वाले लोगों में एक ही परिवार के तीन सदस्य है, जिनमें मां और दो बेटियां शामिल है। रक्षाबंधन के दिन दोनों बहनें और उनकी मां अपने मामा के घर राखी बांधने गयी थीं।

कथित तौर पर एसयूवी चला रहा खेतान पढियार कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। लेकिन बाद में उसका पता लगा लिया गया और उसे हिरासत में लिया गया।

आणंद में शाम करीब सात बजे कार, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। ऑटो में सवार चार लोगों और बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कार चालक का इलाज अस्तपताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

सोजित्रा हाईवे पर तेज रफ्तार किया सेल्टॉस एसयूवी ने ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, मृतकों का नाम योगेश, संदीप, यासन वोहरा, ऑटोरिक्शा चालक, जियाबेन मिस्त्री, जानवीबेन मिस्त्री (Janviben Mistry) और उनकी मां विनाबेन मिस्त्री (Vinaben Mistry) बताया जा रहा है, ये सभी सोजित्रा के नवगढ़ गांव (Navgarh Village) के रहने वाले हैं।

योगेश और संदीप (Yogesh and Sandeep) एक ही मोटरसाइकिल पर थे, जबकि विनाबेन, जिया और जानवी ऑटोरिक्शा में सवार थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक मृतक जिले के सोजित्रा और बोरियावी गांवों (Boriyavi Village) के रहने थे।

मामले पर पुलिस ने कहा कि, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की गयी है। छह मृतकों से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी है। आरोपी केतन पढियार कांग्रेस विधायक (Congress MLA) का दामाद है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More