न्यूज डेस्क (संज्ञा ग्वाल): हाल ही में राजनेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि- श्रीकांत त्यागी भाजपा के कार्यक्रमों में नियमित तौर पर शिरकत करते रहे हैं, लेकिन बीते हफ्ते महिला के साथ दुर्व्यवहार का उनका वायरल वीडियो सामने आने के बाद से उन्हें भगवा पार्टी का साथ छोड़ दिया।
बता दे कि श्रीकांत की पत्नी जिन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने दो बार पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था, ने कहा है कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा और पूरे प्रकरण के दौरान उनके परिवार को परेशान किया गया। हालांकि इन आरोपों को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने खारिज कर दिया है जो कि इस वारदात की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी खुद को भाजपा (BJP) किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ पार्टी की युवा समिति का नेशनल कोर्डिनेटर बताया था। हालांकि कथित वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा ने आरोपी से दूरी बना ली है और कहा है कि वो पार्टी सदस्य नहीं है।
हाल ही में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने मीडिया को बताया कि- “मैंने उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों और रैलियों में हिस्सा लेते देखा है। मुझे हैरत है कि वो किस हैसियत से उन कार्यक्रमों में शामिल हुए। पार्टी ने अब उनका साथ छोड़ दिया है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ।”
अनु त्यागी ने आगे कहा कि- श्रीकांत लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। अगर वो किसी इलाके के बाजार में रूक जाते है तो सैकड़ों लोग तुरंत वहां जमा हो जाते। उनका सामाजिक संबंध ऐसा रहा है।
4 दिन की मशक्कत के बाद बीते मंगलवार (9 अगस्त 2022) को पुलिस ने मेरठ से स्वयंभू नेता श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक कथित वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें पेड़ लगाने के विवाद में उनकी एक महिला से बहस हो रही थी। वीडियों में त्यागी को महिला से गाली गलौज करते हुए और धक्का देते हुए देखा गया। जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में उन पर एफआईआर दर्ज की गयी। जीएसटी और आयकर विभाग (GST and Income Tax Department) की टीमों ने उनके कई ठिकानों पर दबिश दी। विवादास्पद कब़्जे पर उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ अभियान चलाया
बता दे कि त्यागी पर तीन मामलों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला के साथ मारपीट और गाली देना, धोखाधड़ी और गैंगस्टर अधिनियम (Gangster Act) के अन्तर्गत उन पर मामला दर्ज किया गया है। अनु त्यागी ने माना कि महिला को साथ श्रीकांत त्यागी का रवैया सरासर गलत था। साथ ही उन्होनें दावा किया कि महिला ने श्रीकांत त्यागी को उकसाया था, इसलिये उन्हें ये सब करने के लिये मजबूर होना पड़ा।
अनु त्यागी ने आगे कहा कि- “अगर हमें पेड़ लगाने का कोई हक़ नहीं था, तो क्या उसे या सोसाइटी की अन्य महिलाओं को पेड़ को उखाड़ने का अधिकार था? वो उचित कार्रवाई के लिये वन विभाग, स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते थे, सोसाइटी के कुछ निवासियों ने शुरुआती दौर में पुलिस और स्थानीय अधिकारियों पर इतना दबाव बनाया कि निष्पक्ष जांच नहीं हो सकी।”
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा और मध्य नोएडा) आईपीएस अंकिता शर्मा ने अनु त्यागी के आरोपों को खारिज कर दिया। जिस पर उन्होनें कहा कि- “उनके साथ बेहद नरमी के साथ पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उसके साथ कोई बदसलूकी नहीं की गयी साथ ही उनके परिवार के किसी सदस्य को परेशान नहीं किया गया।