न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (Fatehpur District of Uttar Pradesh) में लगभग 10 लोगों ने फ्लिपकार्ट की एक एजेंसी पर धावा बोल किया और 18,19,000 रूपये लेकर फरार हो गये। बता दे कि इस वारदात से साफ हो गया है कि प्रदेश में बदमाशों के हौंसलों कदर बुलंद है, क्योंकि फ्लिपकार्ट की ये एजेंसी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (District Magistrate and Superintendent of Police) के घर के काफी पास है। वारदात बीते सोमवार (15 अगस्त 2022) देर रात 10 बजे की है।
एजेंसी मैनेजर विकास (Agency Manager Vikas) ने कहा कि वो दिन का काम खत्म करने के बाद कैश पैक कर रहे थे, तभी तीन बाइक सवार ऑफिस के बाहर आ गये। उन्होंने कर्मचारियों पर बंदूकें तान दीं और पैसे की मांग करते हुए गोली मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें उस वक्त एजेंसी में जमा सारा पैसा दे दिया। मामले की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।