Jaipur: दलित महिला टीचर को ज़िन्दा जलाया, लोग बनाते रहे वीडियो, महिला ने तोड़ा दम

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जयपुर (Jaipur) के करीब एक गांव में 10 अगस्त को जिंदा जलायी गयी एक महिला शिक्षिका ने बीते मंगलवार (16 अगस्त 2022) देर रात एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में दम तोड़ दिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं, जिसमें नेटिज़न्स राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की भूमिका और सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के हालातों पर सवाल उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वारदात जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव (Raisar Village) की है। पीड़िता की शिनाख़्त अनीता रैगर (Anita Raigar) उम्र 32 के तौर पर हुई है, जो वीणा मेमोरियल स्कूल (Veena Memorial School) में टीचर थी।

10 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे कुछ बदमाशों ने अनीता को घेरा लिया, जब वो अपने छह साल के बेटे के साथ स्कूल जा रही थी। खुद को बचाने के लिये अनीता कालू राम रैगर (Kalu Ram Raigar) नाम के शख्स के घर में घुस गयी और मदद के लिये 100 नंबर डायल किया। हालांकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद आरोपितों ने अनीता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

महिला दर्द से कराहती रही आसपास के लोग उसके बचाव में आने की बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे। वारदात की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पति ताराचंद (Tarachand) परिवार समेत साथ मौके पर पहुंचे। 70 फीसदी जलने की वज़ह से पीड़िता को जामवरमगढ़ (Jamvaramgarh) के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सात दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उसने मंगलवार देर रात मौत के सामने घुटने टेक दिये।

सूत्रों के मुताबिक अनीता ने कथित तौर पर आरोपियों को ढाई लाख रुपये उधार दिये थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो वो उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और मारपीट भी की। इस मामले में 7 मई को अनीता ने कथित तौर पर रायसर थाने में एफआईआर दर्ज भी करायी थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसलें और बढ़ गये।

मृतका के पति ताराचंद ने दावा किया कि आरोपी उसके रिश्तेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक कथित वायरल वीडियो 10 अगस्त को मौके पर ही शूट किये गये थे, वहीं पुलिस ने लोगों से कहा था कि वो इसे किसी के साथ साझा न करें। हालांकि महिला की मौत की खबर आने के बाद ये वीडियो वायरल हो गये।

पुलिस ने ये भी कहा था कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे। हालांकि महिला की मौत के बाद भी आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। मामले पर एएसपी धर्मेंद्र यादव (ASP Dharmendra Yadav) ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More