Udyog Aadhar: इन स्टेप्स को करें फॉलो और आसानी से हासिल करे अपना उद्योग आधार

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): आप में से ज़्यादातर लोग आधार कॉर्ड (Aadhar Card) से अच्छी तरह वाक़िफ होंगे, जो कि भारत में पहचान और पते का प्रमाण है लेकिन क्या आप उद्योग आधार (Udyog Aadhar) के बारे में कुछ जानते हैं? ये क्या है और ये किसलिये इस्तेमाल होता है? उद्योग आधार से क्या फायदे मिलते है। इन सभी के बारे में जाने के लिये पढ़े पूरा आर्टिकल

आखिर क्या है उद्योग आधार?

उद्योग आधार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिये जारी विशिष्ट पहचान संख्या है। हालांकि उद्योग आधार को बदलकर उद्यम (Udyam) कर दिया गया है। उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर उद्यम प्रमाणपत्र (Udyam Certificate) हासिल करने के लिये नये एमएसएमई को तुरंत पंजीकरण करने की जरूरत होती है। आसान शब्दों में कहे तो ये आधार की तरह की उद्यमों के लिये पहचान प्रणाली है।

इस तरह हासिल करे अपना उद्योग आधार कार्ड?

नोट: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपनी आधार जानकारी संभाल कर रखें और अगर आपके पास ये नहीं है तो आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) पर जायें और इसके लिये आवेदन करें।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपना आधार कार्ड विवरण दर्ज करें।

  • बॉक्स को चेक करें और ‘Validate and Generate OTP’ पर क्लिक करें।

  • ओटीपी दर्ज करें और सफल सत्यापन के बाद आपको एक फॉर्म पर भेज दिया जायेगा।

  • आवश्यक विवरण भरें और गलतियों से बचने के लिये डेटा को दोबारा जांचें।

  • नीचे स्क्रॉल करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

  • आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी हासिल होगा।

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आवेदन को पूरा करने के लिये आखिर में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

उद्योग आधार के लिये जरूरी दस्तावेज

व्यक्तिगत आधार संख्या

मालिक का नाम

आवेदक की श्रेणी

व्यवसाय का नाम

संगठन का प्रकार

बैंक विवरण

राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण कोड

नियोजित व्यक्तियों की तादाद

जिला उद्योग केंद्र का विवरण

उद्यम शुरू होने की तारीख

उद्योग आधार के फायदे

  • निःशुल्क और परेशानी मुक्त पंजीकरण प्रक्रिया

  • कई उद्योग आधार आवेदन जमा करने की सुविधा

  • स्व-घोषणा सुविधा उपलब्ध

  • रियायती दरों पर लोन तक आसान पहुंच

  • सरकारी प्रावधानों तक आसान पहुंच

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More