Borivali West: साईबाबा नगर में गिरी चार मंजिला इमारत, बचाव और राहत अभियान जारी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मुंबई (Mumbai) के बोरीवली वेस्ट (Borivali West) के साईंबाबा नगर (Saibaba Nagar) इलाके में आज (19 अगस्त 2022) चार मंजिला इमारत गिर गयी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक वारदात गीतांजलि बिल्डिंग (Geetanjali Building) में हुई। मौका-ए-वारदात फिलहाल मुंबई पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है। खब़र लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में 4 से 5 लोगों के दबे होने की संभावना हो सकती है।

बता दे कि इससे पहले 27 जून को भी इसी तरह की एक और घटना हुई थी, जहां मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर (Naik Nagar of Kurla) इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढ़ह गयी थी। इस घटना ने कम से कम 19 लोगों की जान चली गयी थी।

बता दे कि मौजूदा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी घटना पर दुख ज़ाहिर किया और जान गंवाने वालों के परिजनों के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया। साथ ही प्रत्येक घायल के लिये 50-50 हजार रूपये देन की भी घोषणा की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More