न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की IGI यूनिट ने एक अंतर्राष्ट्रीय फर्जी वीजा रैकेट (International Fake Visa Racket) का भंडाफोड़ किया और आज (20 अगस्त 2022) गिरोह के पांच लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने वेब सीरीज के प्रोडक्शन में अवैध गतिविधि के जरिये कमाये गये पैसे को इस काम के लिये इंवेस्ट किया था। इस दौरान 300 से ज़्यादा भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) और अलग-अलग देशों के 175 वीजा बरामद किये हैं।
मामले पर डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) तनु शर्मा ने कहा कि, “मास्टरमाइंड जाकिर (Zakir) समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित सामान भी मौके से बरामद किया गया हैं।”
पुलिस उपायुक्त (IGIA) तनु शर्मा ने कहा कि गुजरात के मूल निवासी रवि रमेशभाई चौधरी (Ravi Rameshbhai Chowdhary) को फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिये कुवैत (Kuwait) से निर्वासित किये जाने के बाद इस रैकेट का पता चला। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। डीसीपी ने कहा कि, पूछताछ के दौरान पता चला कि पासपोर्ट की व्यवस्था जाकिर यूसुफ शेख और मुश्ताक उर्फ जमील पिक्चरवाला (Zakir Yusuf Sheikh and Mushtaq aka Jameel Picturewala) किया करते थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “उन्होंने चौधरी को आश्वासन दिया था कि उनके लिये पासपोर्ट और वीजा की व्यवस्था की जायेगी, लेकिन उन्हें 65 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा। उन्होंने एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपये की पेमेंट कर दी।”
चौधरी की गिरफ्तारी के बारे में सुनकर आरोपी अन्य एजेंटों के साथ गुजरात और मुंबई (Gujarat and Mumbai) में अपने घरों से भाग गये और लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे। पूछताछ के दौरान पिक्चरवाला को सबसे पहले पकड़ा गया। बाद में शेख, इम्तियाज अली शेख और संजय दत्ताराम चव्हाण (Imtiaz Ali Sheikh and Sanjay Dattaram Chavan) को भी पकड़ा गया।
इन सभी को मुंबई से पकड़ा गया था। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट और वीज़ा के साथ अलग-अलग देशों, कई एयरपोर्ट्स, एम्बेंसी, बैंक की स्टैम्पें बरामद की गयी। इसके साथ इनके पास 11 इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, 75 पासपोर्ट जैकेट और 17 आधार कार्ड भी रिकवर किये गये है। पुलिस ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिये गिरोह लोगों से 50-60 लाख रूपये लेता है। रकम किश्तों में ली जाती है और आखिरी पेमेंट मंजिल पर पहुँचने की बाद की जाती है।