रूसी एजेंसी FSB ने धरदबोचा IS का आत्मघाती हमलावर, भारत पर हमले की बना रहा था योजना

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने आज (22 अगस्त 2022) कहा कि उसके अधिकारियों ने एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो इस्लामिक स्टेट आतंकवादी गुट (Islamic State Terrorist Group) का सदस्य है, जो भारत के खिलाफ एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था, इस बात का खुलासा रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक (News Agency Sputnik) ने किया।

मामले पर रूसी पक्ष ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि- “FSB ने रूस में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की पहचान की और उसे हिरासत में लिया, जो मध्य एशियाई देश (Central Asian Country) का मूल निवासी का है, अभियुक्त कई बड़े सत्तारूढ़ प्रतिनिधियों के बीच खुद को उड़ाकर बड़े आत्मघाती हमले को अंज़ाम देने की फिराक में था। शुरूआती छानबीन में सामने आया है कि हिरासत में लिये गये आईएस नेताओं में से एक तुर्की (Turkey) मूल का आत्मघाती हमलावर था।”

इस्लामिक स्टेट और इसकी सभी अनुयायियों को आतंकवादी संगठन के तौर पर क्लासीफाइड किया गया है और केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है।

गृह मंत्रालय (Home Ministry) के मुताबिक आईएस अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिये कई इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। इस मामले में संबंधित एजेंसियों द्वारा साइबरस्पेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मामले पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More