न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Sidhu Moose Wala Murder: दविंदर बंबिहा गिरोह ने गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria), गोल्डी बरार और पंजाबी गायक मनकीरत औलख (Singer Mankirat Aulakh) को धमकी दी है। हाल ही में नयी फेसबुक प्रोफाइल से सुल्तान देविंदर बांबिहा (Sultan Devinder Bambiha) ने आज (24 अगस्त 2022) ये ऐलान किया। बता दे कि फ्रांस (France) से बांबिहा गुट के पहले खाते को टर्मिनेट कर दिया गया था और उसके ये नया फेसबुक पेज है। फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला की मौत का बदला लेने के लिये गिरोह ने धमकी कथित धमकी जारी की।
अपने धमकी में गैंगस्टर सुल्तान देविंदर बांबिहा ने कहा कि- “सिद्धू मूसेवाला के पिता ने जो भी कहा, हम उसका समर्थन करते हैं। गोल्डी बरार और लॉरेंस ड्रग्स बेचते हैं और पैसे के लिये लोगों को मारते हैं। सभी ने ध्यान दिया होगा कि सिद्धू की हत्या के दिन एक बड़े गायक का नाम सामने आया था। उसका नाम अब तक छिपा रखा गया है। वो जानते हैं कि उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है। जिसके लिये उनकी मौत के बाद भी कोई माफी नहीं है। गोल्डी (बराड़) को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मनकीरत इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। मूसेवाला की हत्या का बदला हम जरूर लेंगे। चाहे कितना भी वक़्त लगे। जो कोई जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार (Lawrence Bishnoi and Goldie Brar) के साथ खड़ा होगा, वो भी मारा जायेगा। मामले में मनकीरत औलख भी दोषी हैं। वो हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है”
29 मई को मूसेवाला की मौत के तुरंत बाद औलख ने बंबिहा गिरोह से खतरे का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की थी। औलख सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भारत छोड़कर चला गया था।
साल 2014 में पंजाबी गायक जिनके छह मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं ने रोपड़ जेल (Ropar Jail) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सामने परफॉर्म किया था। शो के बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ कैप्शन लिखा, “शो ता बहुत ले या पर जेल विच कल पहली वर लाया। नाले रब्ब मेरे यारा ते मेहर कर जलदी एह सब बहार आओ कल सी जी अपना शो रोपड़ जेल विच मेरे वीर लॉरेंस बिश्नोई होर कोल विक्की मिधुखेड़ा (Vicky Midhukheda) इज़ शो स्पॉन्सर।
इससे पहले बीते रविवार (21 अगस्त 2022) को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने अपने बेटे की मौत की जांच में तेजी लाने के लिये राज्य सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में सरकार को अल्टीमेटम जारी किया था कि मामले को सात दिनों के भीतर सुलझाया जाये या नहीं तो वो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बलकौर सिंह ने जनता और दिवंगत गायक के प्रशंसकों से अपने बेटे के लिये न्याय की मांग के लिये कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया।
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर (Charan Kaur) ने ऐलान किया कि वो अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिये विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी। उन्होनें कहा कि हत्या के चार महीने बीत चुके हैं और पुलिस को पर्याप्त समय दिया गया लेकिन प्रशासन अभी तक जघन्य अपराध के असली दोषियों को नहीं पकड़ पायी है।
बता दे कि बीती 29 मई को मानसा जिले के जावरके गांव (Jawarke Village in Mansa District) में सिद्धू मूसेवाला की उनके वाहन में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बाद में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में रहने वाले उसके साथी गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली। बिश्नोई फिलहाल पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत में है, जबकि गोल्डी बरार फरार है।