बिजनेस डेस्क (राजकुमार): टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के प्रमोटर भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) ने आज (25 अगस्त 2022) कहा कि वो 90 दिनों में 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर यानि कि लगभग 12,895 करोड़ रूपये में सिंगटेल (Singtel) से 3.33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। भारती समूह के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) का परिवार और सिंगटेल भारती टेलीकॉम (बीटीएल) के मालिक हैं।
आज रेगुलटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) के दौरान भारती एयरटेल ने कहा कि- “सिंगटेल और उसके सहयोगियों ने लगभग 2.25 बिलियन सिंगापुर डॉलर की कुल रकम के लिये बीटीएल को लगभग 3.33 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर (Share Transfer) करने के लिये एक समझौता किया गया है, जिससे एयरटेल में सिंगटेल और भारती की सीधी हिस्सेदारी क्रमशः लगभग 10 प्रतिशत और 6 प्रतिशत है। ये अधिग्रहण 90 दिनों की अवधि में पूरा किया जाना है।”
फाइलिंग में आगे कहा गया कि, “भारती और सिंगटेल ने एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी की बराबरी करने की तरफ काम करने पर आपसी सहमति जतायी है।”