See Video: LOC पर बजा सिद्धू मूसेवाला का गाना, जमकर थिरके भारत और पाक सैनिक

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi singer Sidhu Moosewala) का दुनिया से जाना साल 2022 की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक थी। हालांकि गायक अब जिन्दा नहीं है, लेकिन उनके गीत और विरासत हमेशा ज़िन्दा रहेंगे। गायक को कई इंटरनेशनल प्लेटफार्मों पर श्रद्धांजलि मिली है, और उनके गाने अभी चार्टबस्टर पर टॉप पर बने हुए है और ऐसा लगता है कि इंडियन आर्मी को सिद्धू मूसेवाला के गाने सुनने में भी मजा आता है।

ट्विटर पर साझा किये गये एक वीडियो में भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) को सिद्धू मूसेवाला के गाने पर गाते और नाचते हुए देखा गया। इस कथित वीडियो को सीधे भारत-पाकिस्तान सीमा (LOC) से साझा किया गया था। दिवंगत पंजाबी गायक के गाने को सुनते हुए पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने भारतीय पक्ष का ध्यान सबसे ज़्यादा अपनी ओर खींचा।

बीती 29 मई को मानसा जिले के जावरके गांव (Jawarke village in Mansa district) में सिद्धू मूसेवाला की उनके कार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और कनाडा (Canada) में रहने वाले उसके साथी गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। बिश्नोई फिलहाल पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत में है, जबकि गोल्डी बराड़ फरार चल रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More