VHP ने जताया ऐतराज, मुनव्वर फारूकी के शो को नहीं मिली Delhi Police की मंजूरी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Stand-up Comedian Munawwar Farooqui) के होने वाले शो को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। स्थानीय केंद्रीय जिला पुलिस की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई ने शो को अनुमति से इनकार कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि “कथित शो इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव पर बुरा असर डाल सकता है”

विश्व हिंदू परिषद (VHP- Vishwa Hindu Parishad) ने बीते गुरूवार (25 अगस्त 2022) को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) को लिखे एक खत में शो को रद्द करने की मांग की थी। विहिप ने अपने खत में दावा किया था कि “भाग्यनगर (Bhagyanagar) में हिंदू देवताओं पर मुनव्वर के चुटकुलों की वज़ह से भारी सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था।”

विहिप ने अपने खत में कहा था कि अगर शो रद्द नहीं किया गया तो वीएचपी और बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्य विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्टैंड अप कॉमेडियन ने पिछले शनिवार (20 अगस्त 2022) को कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद (Hyderabad) में शो किया था। तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार (Telangana BJP Chief Bandi Sanjay Kumar) के बहिष्कार के आह्वान के बीच ये शो चलता रहा था।

बता दे कि निलंबित भाजपा विधायक टी.राजा सिंह (BJP MLA T. Raja Singh) ने एक कथित वायरल वीडियो में पैगंबर मुहम्मद साहब (Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से तेलंगाना में भी मुस्लिम समुदाय आक्रोश देखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो हैदराबाद में मुनव्वर फारूकी का शो करवाकर टी.राजा सिंह के विवादित बयान का ज़वाब देगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More