न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (27 अगस्त 2022) दुबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) को बम की धमकी वाला कॉल आया, जो कि फर्जी निकली। मामले पर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को चेन्नई पुलिस (Chennai Police) कन्ट्रोल रूम से पता लगा कि उन्हें बम की धमकी वाली गुमनाम शख़्स की कॉल मिली है, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जांच करते हुए कार्रवाई की, क्या असल में इंडिगो प्लेन में कोई विस्फोटक सामग्री छिपाई गयी थी?
अधिकारियों और अन्य लोगों को ये जानकर राहत मिली कि फ्लाइट में ऐसी कोई चीज नहीं थी। अधिकारियों ने जिक्र किया कि फ्लाइट जो कि सुबह 7:20 बजे उड़ान भरने वाली थी, अब बाद में वो अपनी मंजिल के लिये जल्द ही उड़ान भरेगी। फ्लाइट में उड़ान भरने वाले 170 मुसाफिरों और स्टाफ सदस्यों के लिये इंडिगो की ओर से रहने और खाने-पीने की पेशकश की गयी।
बता दे कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वाशरमेनपेट (Washermenpet) से पुलिस ने 43 वर्षीय ट्रैवल एजेंसी के मालिक रंजीत (Ranjit) को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि बम की धमकी देने वाला कथित गुमनाम कॉलर वहीं था, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत ढूंढ निकाला। अधिकारियों के मुताबिक उसने ये काम इसलिये किया था, क्योंकि वो अपने रिश्तेदारों से परेशान था, जो कि उसी फ्लाइट में सवार थे।