Police ने किया बड़ी साज़िश को नाकाम, भारी तादाद में बरामद हुआ बम बनाने का सामान

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): सीएम योगी आदित्यनाथ ने खासा निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने अपराधियों, माफियाओं और तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में गोण्डा जिला पुलिस ने तीन अभियुक्तों को धरदबोचा, जिनके पास से भारी तादाद में गोला बारूद बनाने का सामान बरामद किया गया है। जिला पुलिस के मुताबिक थाना मनकापुर पुलिस (Thana Mankapur Police) को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि तीन शख़्स अवैध रूप से गोला बारूद बनाने का सामान इकट्ठा कर रहे है। जिसके बाद पुलिस फौरी हरकत में आयी।

थाना मनकापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके की निशानदेही कर जब आरोपितों पर दबिश दी तो उनके पास से पांच प्लास्टिक बोरा सुतली गोला, एक बोरी में 40 किलो पीला पाउडर सल्फर, पांच किलो सोर्रा पाउडर, 25 किलो तैयार बारूद और तीन बंडल सुनई बरामद कर ली गयी। हिरासत में लिये गये अभियुक्तों का नाम रिजवान, किस्मत अली और सलमान (Kismat Ali and Salman) बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद सबूतों की बुनियाद पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम (Explosive Act) की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस अभियुक्तों की मंशा जानने की कोशिश में लगी हुई है कि आखिर इतनी भारी तादाद में वो गोला बारूद बनाने की सामान क्यों इकट्ठा कर रहे थे? साथ पुलिस ये भी खंगालने में लगी अभियुक्तों का क्राइम नेटवर्क (Crime Network) कहां- कहां तक फैला हुआ है? किन लोगों के कहने पर वो इस काम को अंज़ांम दे रहे थे?

गोण्डा जिला पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Superintendent of Police Akash Tomar) के मुताबिक मामले में छानबीन को तेजी से आगे बढ़ाने में पुलिस की दूसरी शाखाओं की भी मदद ली जायेगी। बता दे कि इस मामले में गिरफ्तारी, बरामदगी और ज़ब्ती की कार्रवाई उपनिरीक्षक बीरबल (Sub Inspector Birbal) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More