Police और प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती बनता दिलफेंक आशिकों का एकतरफा इश़्क

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): झारखंड के दुमका (Dumka of Jharkhand) में 23 अगस्त को हुई वारदात ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। जहां एक 19 वर्षीय एकतरफा इश्क में सिरफिरे आशिक ने 12वीं क्लास की एक लड़की का रास्ता रोका और ज़बरन उस पर अफेयर के लिये दबाव डालने लगा। जहां लड़की नहीं मानी तो उसने लड़की को जलाकर मार डाला।

पीड़िता अंकिता (Victim Ankita) अपने घर में गहरी नींद सो रही थी, तभी आरोपी शाहरुख हुसैन (Accused Shahrukh Hussain) ने खिड़की से उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लगभग 90 फीसदी जल चुकी अंकिता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे रांची के रिम्स (RIMS of Ranchi) में रेफर कर दिया गया। 5 दिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद 28 अगस्त को इलाज के दौरान अंकिता ने दमतोड़ दिया।

अब अंकिता का एक बयान सामने आया है जिसमें वे अपनी आपबीती बता रही हैं। अंकिता ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने बताया था कि शाहरूख ने जेल की सजा काटने के बाद भी उसे और उसके पूरे परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी दी थी। अंकिता ने अपने आखिरी बयान में साफ तौर पर आरोपी शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

शाहरूख दो साल से अंकिता को परेशान कर रहे थे। शुरुआत में न तो अंकिता ने इसे गंभीरता से लिया और न ही उसके परिवार ने। लेकिन जब शाहरुख को ज्यादा परेशानी होने लगी तो अंकिता ने अपने पिता को बताया जिसके बाद वो अपनी शिकायत लेकर पुलिस (Police) के पास गयी।

पुलिस के दबाव में शाहरूख के बड़े भाई ने माफी मांगी साथ ही अंकिता और उनके परिवार से वादा किया कि शाहरुख दोबारा ऐसा नहीं करेगा। लेकिन कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद शाहरूख ने मृतका को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया।

अंकिता ने अपने बयान में कहा था कि शाहरूख पिछले 10-15 दिनों से स्कूल या ट्यूशन जाते समय उसका पीछा कर रहा था। शाहरूख को कहीं से अंकिता का मोबाइल नंबर भी पता चल गया था और बार-बार फोन वो उसे फोन करके अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था।

अंकिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि 22 अगस्त की रात को शाहरूख ने उसे फोन पर धमकी भी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।

एनसीआरबी (NCRB) के मुताबिक आपसी विवाद, निजी दुश्मनी, अवैध संबंधों के बाद भारत में हत्या का चौथा सबसे बड़ा कारण सिरफिरे आश़िकों का एक तरफा प्यार है। प्रेम संबंधों के विवाद में मेट्रो शहरों में हत्या का तीसरा सबसे बड़ा कारण है।

साल 2020 में लव अफेयर्स के चलते 1443 हत्यायें हुईं, जो 2021 में बढ़कर 1566 हो गईं। साल 2020 में 13.4 फीसदी अपहरण का कारण एकतरफा प्यार भी रहा।

साल 2001 से 2017 तक प्रेम प्रसंग के कारण होने वाली हत्याओं में 28 फीसदी का सीधा इज़ाफा हुआ है। साल 2018 से 2020 तक देश में महिलाओं पर एसिड हमले (Acid Attack) के 386 मामले दर्ज किये गये। एक रिपोर्ट के मुताबिक 78 फीसदी एसिड हमले एकतरफा प्यार का नतीज़ा हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More