CBI को मेरे बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला, सच्चाई की हुई जीत: मनीष सिसोदिया

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): आप नेता मनीष सिसोदिया (AAP leader Manish Sisodia) ने आज (30 अगस्त 2022) कहा कि गाजियाबाद के एक बैंक में उनके लॉकर की तलाशी लेने वाली सीबीआई टीम (CBI Team) को कुछ भी गलत नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी और सच्चाई की जीत हुई।

मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि- “आज मेरे बैंक लॉकर (Bank Locker) में कुछ भी नहीं मिला जैसे सीबीआई छापे के दौरान मेरे घर पर कुछ भी नहीं मिला। मुझे खुशी है कि मुझे क्लीन चिट मिली है। सीबीआई अधिकारियों ने हमारे साथ अच्छा सलूक किया और हमने भी उनका सहयोग किया। सच्चाई की जीत हुई है”

सिसोदिया के घर पर छापेमारी के कुछ दिनों बाद सीबीआई की एक टीम मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की वसुंधरा (Vasundhara) ब्रांच पहुंची और दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंत्री के लॉकर की तलाशी ली। इस दौरान मंत्री भी मौके पर पहुंचे।

बीते सोमवार (30 अगस्त 2020) को उन्होंने कहा कि एजेंसी को उनके लॉकर में कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने ट्वीट किया, “कल सीबीआई मेरे लॉकर की तलाशी लेने पहुंच रही है। उन्हें 14 अगस्त को मेरे घर में कुछ नहीं मिला, उन्हें हमारे लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह सहयोग करेंगे।”

बता दे कि इस महीने की शुरुआत में सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही आप और भाजपा (BJP) एक-दूसरे के साथ आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार तंज कस रही हैं। AAP का दावा है कि मोदी सरकार (Modi government) ने दिल्ली (Delhi) के विकास में रूकावट डालने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी का दावा है कि उन्होंने AAP के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है।

एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने रद्द की गयी आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसमें दावा किया गया था कि आप सरकार प्राइवेट वेंडरों (Private Vendors) को शराब लाइसेंस (Liquor License) देने में भ्रष्टाचार किया है। पार्टी ने कहा कि सरकार की अनदेखी करते हुए नीति सिद्धांतों ने निजी क्षेत्र के हितों का समर्थन किया।

दिल्ली सरकार ने कहा कि सक्सेना की कार्रवाई से दिल्ली को सालाना 10,000 करोड़ रूपये का राजस्व नहीं मिलेगा, जो उसे नयी आबकारी नीति से मिलने वाला था। मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी घोटाले (Delhi Excise Scam) में भ्रष्टाचार के आरोपी 15 लोगों में शामिल हैं।

इस कथित छापेमारी ने बीते सोमवार (29 अगस्त 2022) को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में एक बड़े पैमाने पर भाजपा बनाम आप का प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें दोनों दलों ने सदन परिसर के अंदर एक ऑल-नाइट ड्रामा खींचा, जिसमें दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More