न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट (Sonali Phogat) की हत्या की जांच सीबीआई को ट्रांसफर की जा सकती है, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। हमारी (पुलिस) टीम हरियाणा (Haryana) के लिये रवाना हो चुकी है। अब तक पांच लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है और हम इस मामले में शामिल हरेक अभियुक्त को पकड़ लेंगे। डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी इस जांच की अगुवाई कर रहे है, मुझे अपनी पुलिस टीम पर पूरा भरोसा है। वो बहुत अच्छी जांच करेंगे।
फोगट के परिवार से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने दो दिन पहले सावंत से बात की थी। बीते मंगलवार (30 अगस्त 2022) सावंत ने कहा था कि जांच की गोपनीय रिपोर्ट खट्टर और हरियाणा के डीजीपी को भेज दी गयी है। गोवा पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की टीम मंगलवार सुबह हरियाणा के लिये रवाना हुई।
पुलिस टीम हरियाणा के गुरूग्राम (Gurugram) पहुंचकर और उस फ्लैट की जांच कर रही है, जहां फोगट और उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) कथित तौर पर गोवा (Goa) जाने से पहले रूके थे। बता दे कि सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) को फोगट की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। गोवा पुलिस के मुताबिक दोनों ने 22 अगस्त की रात को अंजुना में कर्लीज बीच पर फोगट के साथ पार्टी की थी, जिसके अगले दिन उनकी मौत हो गयी और कथित तौर पर सोनाली फोगट को जबरदस्ती मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) पिलाया गया था।
सांगवान ने कथित तौर पर गोवा पुलिस को बताया था कि टाटा सफारी को गुरूग्राम कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में पार्क किया गया था और फ्लैट की चाबियां कार में थीं। गोवा पुलिस की टीम के हिसार में फोगट के फार्महाउस के साथ-साथ रोहतक (हरियाणा), आदमपुर (पंजाब) और चंडीगढ़ का भी दौरा करने की संभावना है।
फोगट के भाई रिंकू ने मीडिया से कहा कि गोवा पुलिस को उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनका गुरूग्राम वाला फ्लैट खोलना चाहिये। रिंकू ने दावा किया कि, “हमें डर है कि आरोपी पहले ही कई सबूत खत्म कर चुके हैं और अगर हमारी गैरमौजूदगी में फ्लैट खोला जाता है तो और सबूत खत्म किये जाने की उम्मीद हो सकती हैं।”
सांगवान और सुखविंदर के अलावा गोवा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS- Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत एक अलग अपराध में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एडविन नून्स, कर्लीज़ के मालिक, कथित ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर (Drug peddler Dattaprasad Gaonkar) और रामा मांड्रेकर का नाम शामिल है।
फोगट के परिवार वाले इस मामले में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग कर रहे हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने भी कहा है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये ताकि सच्चाई का पता चल सके और मामले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।