New Usmanpur: यमुना किनारे बने तालाब में डूबकर हुई दो बच्चों की मौत

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खुलासा किया कि दो बच्चे यमुना में डूब गये और एक अन्य को बीते मंगलवार (30 अगस्त 2022) दिल्ली के पूर्वोत्तर जिले में डूबने से बचा लिया गया। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय कार्तिक और 12 वर्षीय वासु के तौर पर हुई है।

पुलिस ने कहा कि वारदात न्यू उस्मानपुर (New Usmanpur) में यमुना (Yamuna) के पास डूब वाले इलाके में हुई, जो कि बारिश के मौसम में नदी के उफान की व़जह से तालाबों में तब्दील हो गयी थी। मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चे इलाके में खेलने गये थे।

डीसीपी (पूर्वोत्तर) संजय सेन के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्हें फोन आया। दो लड़कों को तुरंत पानी से बाहर निकाला गया और उन्हें जेपीसी अस्पताल (JPC Hospital) में रेफर कर दिया गया है, जहां मेडिकल जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

कार्तिक के भाई बादल ने कहा कि, “उसे दोस्तों के साथ वक़्त बिताना काफी पसंद था। उसने आज हमें ये नहीं बताया था कि वो यमुना के पास जा रहा है, वे वहाँ पहले नहीं गया था। वो तैरना भी नहीं जानता था।” मृतक कार्तिक (Deceased Kartik) की मां पूनम एमसीडी (MCD) में सफाईकर्मी है। मृतक कार्तिक के पिता राम किशन की साल 2010 में मौत हो गयी थी।

मामले पर मृतक कार्तिक के रिश्तेदार मोनू ने कहा कि, “ये दुखद घटना है … खासकर जब ऐसी चीजें हमारे जैसे गरीब परिवार के साथ होती है। हमें यकीन नहीं है कि असल में क्या हुआ था। जो लड़का बच गया वो जानता है और पुलिस जानकारी हासिल करने के लिये लगातार उससे बात कर रही है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More