न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सागर (Sagar District) के मोतीनगर इलाके (Motinagar localities) में बीते बुधवार (31 अगस्त 2022) देर रात सिक्योरिटी गार्ड की अंजान शख़्स द्वारा हत्या कर दिये जाने के बाद से जिले के लोग दहशत में हैं। अंजान शख़्स ने सागर जिले के लोगों को इसलिये दहशत में डाला हुआ है, क्योंकि बीते 48 घंटों में तीन हत्याओं और दो मौतों की पुष्टि के साथ अब तक इसी तर्ज पर हत्या के चार मामले सामने आ चुके हैं।
बता दे कि उत्तम रजक, कल्याण लोधी और शंभूराम दुबे (Kalyan Lodhi and Shambhuram Dubey) इन सभी की हत्या कर दी गयी। ये सभी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड थे, इन सभी की उम्र 50 से 60 साल के बीच है। बता दे कि मंगलवार (30 अगस्त 2022) रात मोती नगर में ड्यूटी पर तैनात गार्ड मंगल अहिरवार (Mangal Ahirwar) अंजान हत्यारे का चौथा और सबसे हालिया शिकार था। गहरे जख़्मों के साथ अहिरवार को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे गंभीर हालत में एडमिट करवाया गया।
पुलिस के अनुसार एक सीरियल किलर (Serial Killer) सो रहे सुरक्षा गार्डों को निशाना बना रहा है और वो उनके सिर को कुचलने के लिये हथौड़ों, पत्थरों और फावड़ों का इस्तेमाल कर रहा है। पहले मामले में अज्ञात आरोपी ने एक गार्ड के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और दूसरे में पत्थर का इस्तेमाल किया गया।
मामले पर सागर के एएसपी वीएस कुशवाहा (ASP VS Kushwaha) ने कहा कि, ‘पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और संदिग्धों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।
बता दे कि संदिग्ध हालातों में हत्याओं का ये दौर मई में शुरू हुआ, जब मकरोनिया थाना क्षेत्र के तहत एक पुल निर्माण कंपनी के सुरक्षा गार्ड की लाश मिली थी। मकरोनिया-बांद्रा मार्ग (Makronia-Bandra Road) पर बनाये जा रहे ओवरब्रिज के सुरक्षा गार्ड 58 वर्षीय उत्तम रजक की पहचान मृतक के तौर पर की गयी।
वारदात के दौरान मृतक सिक्योरिटी गार्ड सो रहा था, तब रजक का सिर पत्थर से कुचला दिया गया और पुलिस ने पाया कि उसके चेहरे पर एक जूता रखा हुआ था। मकरोनिया थाने के अधिकारियों को अभी तक इस बारे में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा कि आरोपी कौन है?
हालांकि मंगलवार (30 अगस्त 2022) तड़के सुबह सागर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (Sagar Arts and Commerce College) में सुरक्षा गार्ड की हत्या तक पुलिस के लिये ये आम मामला था। लोगों ने मामले की संजीदगी को देखते हुए गार्ड के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और नारे लगाये, जिसके बाद पुलिस पर फौरी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा।
अधिकारियों ने बुधवार (31 अगस्त 2022) सुबह सागर पुलिस मुख्यालय में बंद कमरे में बैठक की, क्योंकि इन बैक-टू-बैक हत्याओं ने इलाके में दहशत काफी फैला दी थी। मामले में हरेक इंवेस्टीगेशन अधिकारी को एक खास काम सौंपा गया है, और हत्यारे को पकड़ने का फूलप्रूफ प्लान बनाया गया।