एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): टेक्सास के स्टेट हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) से होने वाली मौत के पहले मामले का खुलासा किया। मृतक हैरिस काउंटी (Harris County) निवासी का रहने वाला था, जिसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तौर पर काफी कमजोर थी। ये पता लगाने के लिये कि मंकीपॉक्स ने मौत में क्या भूमिका निभायी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मामले पर डीएसएचएस कमीश्नर डॉ. जॉन हेलरस्टेड (Dr. John Halrstedt) ने कहा कि- “मंकीपॉक्स गंभीर बीमारी है, खासतौर से कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिये हम लोगों से गुज़ारिश करना जारी रखे हुए हैं कि अगर वो मंकीपॉक्स के संपर्क में आये हैं या बीमारी के लक्षण हैं तो वो तुरन्त अपना इलाज कराये।”
दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं के एक बयान के मुताबिक, ज़्यादातर रोगियों के लिये मंकीपॉक्स का संक्रमण आमतौर पर दर्दनाक होता है, लेकिन इससे जीवन के लिये कोई बड़ा खतरा नहीं होता है। अगर किसी को बुखार, ठंड लगना, सूजी हुई लिम्फ नोड्स (Lymph Nodes), शरीर पर गहरे धूसर और सुर्ख लाल रंग के चकत्ते या पानी भरे दाने हो तो तुरन्त नज़दीकी डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिये। जब मंकीपॉक्स का संक्रमण हो जाये तो मरीज को घर पर ही रहना चाहिये और लोगों के साथ करीबी संपर्क में आने से बचना चाहिये जब तक कि दाने पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हो, इस संक्रमण के ठीक होने दौरान पानी भरे फोफले वाली पपड़ी छिल जाती है और सेहतमंद त्वचा की एक नई परत बन जाती है।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक जब से इस साल मंकीपॉक्स का वैश्विक प्रकोप शुरू हुआ है, तब से आठ अलग-अलग देशों में कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले मध्य अफ्रीकी गणराज्य, घाना (Ghana), ब्राजील, इक्वाडोर (Ecuador), घाना, भारत और स्पेन में मौतें हुई थीं।