Sidhu Moosewala के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कुछ भी नहीं भूले हैं

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh), जो कि अपने बेटे के लिये इंसाफ की मांग कर रहे हैं, को कथित तौर पर ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एजे बिश्नोई ने ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी है।

कथित ईमेल में ‘शूटर एजे लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा ग्रुप सोपू’ नाम के यूजर ने सिद्धू के पिता को धमकी दी कि अगर वो लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) के सुरक्षा कवर पर आवाज उठायेगें तो वे उसे मार देंगे। मेल में लिखा है, ‘आप और आपका बेटा इस देश के मालिक नहीं हैं कि आपके कहने पर सुरक्षा सिर्फ उन्हीं को दी जायेगी जिन्हें आप चाहते हैं।

कथित धमकी भरे ई-मेल में आगे कहा गया कि “हमने आपके बेटे को मार डाला क्योंकि वो हमारे सहयोगियों की हत्या में शामिल था। हम ये नहीं भूले हैं कि मनप्रीत मन्नू और जगरूप सिंह (Manpreet Mannu and Jagroop Singh) फर्जी मुठभेड़ में मारे गये थे, और आपको भी नहीं भूले है क्योंकि ये सब आपकी वजह से हुआ”

इससे पहले गुरूवार (1 सितम्बर 2022) को दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार (Goldie Brar) समेत कई गैंगस्टरों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एफआईआर दर्ज की, जो कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे।

बता दे कि दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि कई गैंगस्टरों पर कड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अधिनियम का इस्तेमाल आमतौर पर आतंकी मामलों के आरोपियों के लिये किया जाता है।

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के विशेष जांच दल (SIT) ने अपने 1,850 पन्नों की चार्जशीट में आरोप लगाया कि पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या बिश्नोई और बंबिहा गैंग (Bambiha Gang) के बीच आपसी रंज़िश का नतीज़ा है। जिसका लंबा सिलसिला रहा है।

पंजाब पुलिस की एसआईटी ने दावा किया कि-7 अगस्त, 2021 को बांबिहा गैंग ने अपने आदमियों की हत्या का बदला लेने के लिये 14 मार्च को मोहाली (Mohali) में युवा अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा (Vicky Middukheda) और कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियन (Sandeep Singh Nangal Ambien) की हत्या कर दी थी। इसके अलावा दोनों हत्याओं का बदला लेने के लिये बिश्नोई गिरोह ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More