Asia Cup 2022: सुपर फोर मुकाबले में पहुँचे श्रीलंका और अफगानिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Asia Cup 2022: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में गुरूवार (1 सितम्बर 2022) को श्रीलंका ने बांग्लादेश (183/7) को दो विकेट से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में अपनी जगह बनायी। अपने दोनों मैच हारने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) खिताबी मुकाबले से बाहर हो गया, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka and Afghanistan) ने ग्रुप बी से सुपर फोर अपनी जगह बनायी। बांग्लादेश 20 ओवरों में 183/7 का स्कोर खड़ा करके बेहतरीन स्थिति में दिखा।

जब बांग्लादेश को पहली पारी दी गयी तो उन्होंने मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hassan Miraj) को भेजा, जिन्होंने 26 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को शानदार शुरूआत दी। हालांकि बीच के ओवरों में श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मजबूत वापसी की। अफिफ हुसैन (Afif Hussain) की बदौलत बांग्लादेश ने रन बनाने की रफ्तार पकड़ी, जिन्होंने 22 गेंदों पर 39 रन बनाये। 17वीं पारी में आउट होने से पहले उन्होंने और पांचवें विकेट होल्डर ने 37 गेंदों पर 57 रन बनाये।

मोसादेक हुसैन (नाबाद 24) और तस्कीन अहमद (6 रन पर 11) की मदद से बांग्लादेश 183-7 तक पहुंच सका। श्रीलंका की चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने 2 विकेट लिये और 2 विकेट आखिर में वानिंदु हसरंगा डी सिल्वा (Wanindu Hasaranga De Silva) की झोली में आ गिरे।

कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने बांग्लादेशी गेंदबाजी से सामने जूझते हुए 37 गेदों पर 60 रन बनाये और श्रीलंका को मैदान पर बनाये रखा क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिर गये। मेंडिस के आउट होने के बाद कप्तान दासुन शनाका (Captain Dasun Shanaka) के कंधों पर जिम्मेदारी आ गयी कि वो रन बनाने की रफ्तार का बनाये रखें और उन्होंने 18 वें ओवर में आउट होने से पहले अहम पारी खेली (33 गेंदों पर 45 रन)।

इसके बाद चमिका करुणारत्ने ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वो 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन पर आउट हो गये। हालांकि अगले बल्लेबाज असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando) ने 3 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाने के लिये दो शानदार चौके मारे और उन्होंने अकेले ही अपने दम पर श्रीलंका को दो विकेट से जीत दिलायी। इस दौरान टीम श्रीलंका के पास दो विकेट और चार गेंद बाकी थी।

बांग्लादेश के लिए सबसे सफल और महंगे गेंदबाज इबादत हुसैन (3/51) थे, जबकि तस्कीन अहमद (2/24), मुस्तफिजुर रहमान (1/32) और महेदी हसन (1/30) सभी ने विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। अंतिम स्कोर कुछ इस तरह रहा, 19.2 ओवर में श्रीलंका 184-8 (कुसल मेंडिस 60, दासुन शनाका 45, एबादोट हुसैन 3/51), और बांग्लादेश 20 ओवर में 183-7 (आतिफ हुसैन 39, मेहदी हसन मिराज 38; चमिका करुणारत्ने 2/32)

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More