न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (2 सितम्बर 2022) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने चुटकी लेते हुए कहा कि, सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। नीतीश कुमार ने ये बयान चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) के साथ उनकी हालिया मुलाकात पर भाजपा सांसद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। साथ ही उन्होनें पीएम मोदी पलटवार करते हुए कहा कि- उन्हें (सुशील मोदी) केंद्र सरकार से लगातार हम पर हमला करने के लिये इनाम के तौर पर पद मिल सकता है।
बता दे कि नीतीश कुमार और केसीआर (KCR) ने बीते बुधवार (31 अगस्त 2022) को बिहार में मुलाकात की और साल 2024 के आम चुनावों के लिये सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की संभावना तलाशी। केसीआर साल 2019 में तेलंगाना (Telangana) में अपनी सत्ता बरकरार रखने के बाद से संभावित गठबंधन पर आम सहमति बनाने के लिये नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इस प्रकरण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इस बात से इनकार किया है कि वो प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होंगे, लेकिन बुधवार को एक संयुक्त सम्मेलन के दौरान पत्रकारों ने जब केसीआर को ये सवाल पोस्ट किया तो वो असहज दिखे। मौके पर नीतीश कुमार जल्दी से जाने के लिये खड़े हो गये और यहां तक कि केसीआर को भी जाने के लिये कह दिया, वो सवाल का जवाब देने के लिये तैयार थे। बाद में दोनों ने ये कहते हुए सवाल को तवज्जो नहीं दी कि फैसला बाद में लिया जायेगा।
नीतीश कुमार ने अपने हालिया बयान में कहा कि, “उन्हें (सुशील कुमार मोदी को) कौन गंभीरता से लेता है… यहां तक कि उनकी पार्टी भी में उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। वो जो कहना चाहते हैं उन्हें कहने दें। चूंकि वो लगभग हर दिन मेरे खिलाफ कुछ कह रहे हैं, इसलिये उन्हें केंद्र सरकार में कोई पद मिल सकता है। मोदी कैबिनेट में अपनी जगह बनाने की जल्दबाज़ी में वो लगातार अनर्गल बयान दिये जा रहे है।”
बता दे कि सुशील कुमार मोदी ने बीते बुधवार (31 अगस्त 2022) को कहा कि कुमार और केसीआर के बीच मुलाकात दो सपने देखने वालों का मिलन और विपक्षी एकता की ताज़ातरीन नौटंकी से ज़्यादा कुछ नहीं है।
उन्होंने ये भी कहा कि “ये दो नेताओं की बैठक है, जो अपने-अपने राज्यों में अपना जनाधार लगातार खो रहे हैं, और दोनों ही देश के प्रधान मंत्री बनने की मंशा पाले बैठे हैं”
नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने के बाद से सुशील कुमार मोदी ने उन पर ज़ुबानी तीख़ा हमला करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने गठबंधन छोड़ दिया क्योंकि वो देश के प्रधान मंत्री बनना चाहते थे और उनसे उप-राष्ट्रपति पद के लिये भाजपा से संपर्क किया था।